8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर, सोनम रघुवंशी ने कबूल किया, राज से बेपनाह मोहब्बत ने बनाया कातिल

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी मर्डर केस में पहली बार ऐसा खुलासा किया है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था कि आखिर सोनम रघुवंशी ने पति राजा रघुवंशी के खिलाफ हत्या क्यों की?

3 min read
Google source verification
Raja Raghuvanshi Murder Case Latest Update

Raja Raghuvanshi Murder Case Latest Update (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस की एसआईटी टीम को राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस की सख्ती के आगे टूटी सोनम रघुवंशी ने आखिरकार राजा ऱघुवंशी की हत्या क्यों की? देशभर को इस सवाल के जवाब का इंतजार था।

कथित प्रेमी राजकुशवाह के साथ मिलकर की थी हत्या की प्लानिंग

मेघालय पुलिस की जांच में सामने आया कि राजा रघुवंशी की हत्या का मास्टरमाइंड राज कुशवाहा है। राज ने सोनम के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची। प्लान ए के साथ बी और सी भी बनाया। प्लान ए के मुताबिक राज उसे गोली मारना चाहता था। इसके लिए उसे पिस्टल के साथ ही 5 लाख रुपए दिए गए। लेकिन ये प्लानिंग अंजाम तक नहीं पहुंची। वहीं प्लान बी के मुताबिक सोनम उसे सोहरा की पहाड़ियों से धक्का देकर मारना चाहती थी। लेकिन जब ये प्लानिंग भी फेल हुई तो राजा की हत्या एक हथियार से की गई और उसका शव सोहरा की पहाड़ियों से नीचे चेरापूंजी के घने जंगलों में फेंक दिया। गौरतलब है कि ये पूरी प्लानिंग इंदौर के एक रेस्टोरेंट में की गई।

अब तक 8 गिरफ्तार


राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह समेत पांच अन्य आरोपियों को शिलांग पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। तीन आरोपी इंदौर, एक बीना जबकि सोनम गाजीपुर में मिली थी। इसके बाद शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी ने शिलोम जेम्स और बलवीर सिंह को ग्वालियर से पकड़ा कोर्ट में पेश किया। अब इस मामले में 8 आरोपियों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

सोनम रघुवंशी की प्रेम कहानी का हीरो निकला राज कुशवाहा

मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम रघुवंशी ने राज कुशवाह के साथ अपने रिश्ते को कबूल कर लिया है। वहीं राज कुशवाह ने भी इस बात को स्वीकार किया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। पूर्व खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सईम ने बताया कि जांच के दौरान राज और सोनम ने अपने प्रेम संबंध की बात स्वीकार की है। बता दें कि अब तक राज और उसके परिवार समेत सोनम के परिवार वाले दोनों की रिलेशनशिप से साफ इनकार कर रहे थे। यहां तक कि राज कुशवाहा ने सोनम रघुवंशी के साथ अपने अफेयर की जानकारी हटाने के लिए मेघालय पुलिस के सामने हाथ तक जोड़ लिए थे। लेकिन अब पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद दोनों ने अफेयर की बात कबूल की है।

नार्को टेस्ट से SIT ने किया इनकार

पुलिस ने पीड़ित परिवार की नार्को टेस्ट की मांग को खारिज कर दिया है। सईम ने कहा कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं और नार्को टेस्ट की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित है और इसके परिणाम अदालत में मान्य नहीं होते।

मेघालय पुलिस ने माना- सोनम राज की लव स्टोरी बनी हत्या की वजह

उन्होंने बताया कि अपराध स्थल का पुनर्निर्माण किया गया है और दोनों आरोपियों ने घटना को दोहराकर दिखाया है। पुलिस के पास मजबूत सबूत हैं, जिनके आधार पर वे एक ठोस चार्जशीट तैयार कर रहे हैं। सईम ने कहा कि हत्या का मुख्य मकसद स्पष्ट रूप से पैसा नहीं था, लेकिन राज और सोनम का रिश्ता और उनके कारोबारी लक्ष्य राजा को रास्ते से हटाने की वजह बने।

SIT टीम अलर्ट होकर कर ही जांच

पुलिस का कहना है कि जांच में सावधानी बरती जा रही है ताकि कानूनी रूप से मजबूत सबूत जुटाए जा सकें। इसके अलावा, लोकेंद्र तोमर और सिलोम जेम्स पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ के आरोपों की भी जांच की जा रही है।

दोस्तों को शक तांत्रिक क्रियाओं के चलते की हत्या

मेघालय पुलिस ने सोनम के दोस्तों से सोनम के बारे में जाना और राजा की हत्या के कारणों की वजह जानना चाही, तो उन्होंने आशंका जताई कि सोनम रघुवंशी तांत्रिक क्रियाओं पर विश्वास करती थी। उसने राजा रघुवंशी की हत्या इसीलिए की हो सकती है। वहीं मेघालय पुलिस को कई चैट मैसेज मिले हैं, जो संदिग्ध हैं और तांत्रिक क्रिया के लिए राजा की हत्या की ओर भी इशारा कर रहे हैं। अब सोनम और राजा से सख्ती से पूछताछ करेगी मेघालय पुलिस, अगर ये बात हुई सच तो कहानी में फिर आ सकता है नया मोड़।

ये भी पढ़ें: उज्जैन के चमत्कारी 84 महादेव मंदिरों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा