28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा की तिरंगा यात्रा, सीएम मोहन यादव होंगे शामिल

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में 16 मई को इंदौर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
BJP Tiranga Yatra

BJP Tiranga Yatra in Indore

BJP Tiranga Yatra: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) के नेतृत्व में 16 मई को इंदौर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकलेगी। शाम 4 बजे बड़ा गणपति चौराहा से यात्रा शुरू होगी और पैदल चलकर राजबाड़ा पर खत्म होगी। यात्रा में भाजपाइयों के अलावा शहर के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल और व्यापारिक संगठन सहित बड़ी संख्या में आम जनता शामिल होंगी।

ये भी पढ़े - मेट्रो स्टेशन के 5 km के दायरे में बनेंगी पार्किंग, देखें लिस्ट

सेना के पराक्रम को सलाम

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने बताया, पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के पराक्रम को सलाम और युवाओं में देशभक्त जागृत करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप शामिल होंगे।

ये भी पढ़े - एमपी में बनेंगे वंदे भारत और मेट्रो के कोच, 1800 करोड़ में स्थापित होगी फैक्ट्री

निवेशकों से वन-टू-वन बात करेंगे मुख्यमंत्री

16 मई को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में रीजनल ग्रोथ समिट होने जा रही है। संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें कलेक्टर आशीष सिंह, आइडीए सीईओ आरपी अहिरवार, अधीक्षण यंत्री अनिल जोशी, सिटी प्लानर रत्ना बोचरे, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सुरी, क्रेडाई के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) वन-टू-वन चर्चा करेंगे। आइडीए, टूरिज्म बोर्ड, क्रेडाई, एमपीआईडीसी, नगर निगम, होटल एसोसिएशन के स्टॉल लगेंगे।