14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नदारद, लापता व सुप्त बताया तो बुरा मान गए भाजयुमो नेता

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा पर कार्रवाई की मांग, प्रदेश अध्यक्ष पांडे के कहने पर पहुंचे संगठन मंत्री के पास, मुस्कुराकर बोले चावड़ा, मुझे पता है किस पर करना है कार्रवाई

2 min read
Google source verification
bjp

नदारद, लापता व सुप्त बताया तो बुरा मान गए भाजयुमो नेता

इंदौर। कमलनाथ सरकार के बजट के बाद भाजयुमो को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने आईना दिखाने की कोशिश की। योग्यता पर खड़े हुए सवाल के बाद मोर्चा नेताओं ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन तो कर दिया, लेकिन शाम को प्रदेश अध्यक्ष के कहने पर शर्मा की शिकायत करने संगठन मंत्री के पास भी पहुंच गए। मांग थी कि शर्मा पर कार्रवाई की जाए।

युवा ब्रिगेड को राजनीतिक दलों की रीढ़ माना जाता है। विपक्ष में होने पर सरकार के खिलाफ आंदोलन व प्रदर्शन में इसकी अहम् भूमिका होती है। प्रदेश का बजट आने के बावजूद भाजयुमो की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर नाराज होकर शर्मा ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर दी।

इसका असर ये हुआ कि दोपहर में इंदौर भाजयुमो नगर अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार ने राजवाड़ा पर प्रदर्शन कर दिया। बात यहीं तक सीमित नहीं रही। पाटीदार और जिला अध्यक्ष श्रवण चावड़ा को पांडे ने निर्देश दिए कि वे शर्मा की शिकायत लेकर संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा के पास जाएं।

करीब शाम ५ बजे दीनदयाल भवन पहुंचे। चावड़ा ने पूछा कि बताओ क्या हो गया... क्यों आए हो? पाटीदार के साथ महामंत्री रोहित चौधरी व मयूरेश पिंगले का कहना था कि आपसे मिलने के लिए प्रदेश अध्यक्ष का फोन आया था। बोले कि चावड़ाजी से मिलकर आओ।

हम प्रदेश प्रवक्ता शर्मा की टिप्पणी के विरोध में आए हैं। आप उन्हें समझाओ। सोशल मीडिया पर लिखकर अपने ही संगठन पर टिप्पणी करने का ये क्या तरीका है? इस पर चावड़ा ने पूछ लिया कि क्या चाहते हो? नगर उपाध्यक्ष सुमित हार्डिया व जय राजदेव का कहना था हम कार्रवाई चाहते हैं।

इस पर चावड़ा मुस्कुराकर बोले कि, 'मुझे मालूम है कि कार्रवाई किस पर करना है। तुमने मुझे बता दिया। मैं उनसे बात करता हूं।Ó शिकायत करने जाने वालों में अंकित परमार, ऋषि खनूजा, सन्नी टुटेजा, वीरसिंह चौहान और महेश बसवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

हाथोहाथ मांग लिया हिसाब
चावड़ा ने शिकायत सुनने के बाद अध्यक्ष पाटीदार से तुरंत पूछ लिया कि सदस्यता अभियान का क्या चल रहा है? कितने मंडलों में बैठकें हो गई हैं? ये सुनकर पदाधिकारी सकपका गए। पाटीदार ने जवाब दिया कि अब तक दो मंडलों की बैठकें हो गई हैं? चावड़ा ने बोल दिया कि सिर्फ दो मंडल...18 मंडलों में कब तक कर लोगे? पाटीदार का कहना था कि जल्द ही कर देंगे, जिस पर चावड़ा ने निर्देश दिए कि दो दिन में सारी बैठक करके मुझे जानकारी दो।

सोशल मीडिया पर ये पोस्ट डाली

प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे को संबोधित करते हुए कहा कि, 'अभिलाष बाबू , ये आपका भाजयुमो बड़ा निकम्मा है। बजट पर चुप्पी, सड़क से नदारद, मैदान से लापता? सोशल मीडिया पर सुप्त।'