
द्वार पर भाजयुमो का पहरा, रसोई के रास्ते नेता गायब
इंदौर। नगर भाजपा कार्यसमिति की रविवार को बैठक थी, जिस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा का सख्त पहरा था। सभी अपेक्षितों को साफ कर दिया था कि एक बार प्रवेश करने पर शाम को आयोजन खत्म होने के बाद ही छुट्टी मिलेगी। इसके बावजूद एक महिला पार्षद और कुछ वरिष्ठ नेता चकमा देकर गायब होने में कामयाब हो गए। वे रसोई के रास्ते परिसर से बाहर निकल गए।
माणिकबाग रोड स्थित अमरदास हॉल में नगर भाजपा की महत्वपूर्ण कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें प्रदेश महामंत्री व संभागीय प्रभारी भगवानदास सबनानी व नगर प्रभारी तेजबहादुरसिंह चौहान भी शामिल थे। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिव की ओर से अपेक्षितों को पहले ही बता दिया गया था कि सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बैठक में रहना है। परिसर से किसी को बाहर जाने नहीं दिया जाएगा। ये फॉर्मूला नगर ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर भी लागू रहता है। इसकी जानकारी सभी को है।
कल निर्धारित समय पर बैठक शुरू हो गई, लेकिन एक-दो सत्र के बाद ही भगदड़ मचने लग गई। भोजन सत्र के बाद भाजपाई जाना चाहते थे, लेकिन सभी द्वारों पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं का पहरा था। उन्होंने साफ कर दिया कि बाहर जाने की अनुमति नहीं है। इस पर कुछ ने अपने बड़े नेता होने का रौब-दाब भी दिखाया, लेकिन मोर्चा कार्यकर्ता नहीं माने। उनका साफ कहना था कि वे नगर अध्यक्ष रणदिवे से बात करवा दें ओर चले जाएं। अंजू माखीजा, टीनू जैन और नानूराम कुमावत ने बात कराई और रवाना हो गए।
कुछ बोलना नहीं चाहते थे तो उन्होंने नया रास्ता ढूंढ़ निकाला, जिसमें एक महिला पार्षद भी थी। वे किचन के रास्ते परिसर से बाहर हो गए। उनके अलावा प्रकोष्ठ के एक बड़े नेता सहित एक दर्जन नेता और भी थे, जो किचन के रास्ते बैठक छोड़कर चले गए।
मजेदार बात ये है कि इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब महिला पार्षद युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को नहीं दिखीं। तब कैटरर्स के कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इधर से कुछ लोग गए। उपस्थित होने वालों की सूची और मौजूद नेताओं को क्रॉस चेक किया तो जाने वालों के नाम सामने आए। बड़ी बात ये है कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सावन सोनकर, आइडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, कृष्णमुरारी मोघे व बाबूसिंह रघुवंशी पूरे समय मौजूद थे।
सारी इज्जत मिट्टी में
संभागीय प्रभारी सबनानी ने बैठक में वृत्त निवेदन व आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। त्रिदेव बनाए जाने के बाद उन्होंने वार्ड में 5-6 बूथों का शक्ति केंद्र बनाने की बात कही। इस पर उन्होंने मंडल अध्यक्षों से पूछ भी लिया कि किस प्रकार केंद्रों का गठन होना है, उनकी रचना बताओ? 28 में से 25 मौजूद मंडल अध्यक्षों के मुंह नहीं खुले। ये देखकर अध्यक्ष रणदिवे चकित थे, क्योंकि शक्ति केंद्र के गठन को लेकर वे बैठक ले चुके हैं और स्वरूप भी बता चुके हैं।
फेसबुक पर बस जन्मदिन के फोटो
नगर भाजपा के प्रभारी तेज बहादुरसिंह ने भी इंदौरी नेताओं को जमकर आड़े हाथ लिया। कहना था कि मैं नागदा से आ रहा था, तब फेसबुक पर जवाबदारों की प्रोफाइल चेक कर रहा था। जन्मदिन की बधाई, शादियों में पहुंचने और उनकी बधाई के फोटो डले हुए हैं, लेकिन अधिकतर के वॉल पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की योजनाओं का कोई जिक्र नहीं है। सरकार क्या कर रही है, इसकी जानकारी भी हमको देना चाहिए ताकि फॉलो करने वालों को भी मालूम रहे कि सरकार क्या-क्या और अच्छा काम कर रही है।
Published on:
31 Jan 2023 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
