
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को यहां भी दिखाए काले झंडे, पुलिस ने सात को लिया हिरासत में
इंदौर. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान गुरुवार को नर्मदा गंभीर परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम के चलते बड़ी कलमेर पहुंचे थे। यहां करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की। एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ चल रहे विरोध के चलते मुख्यमंत्री का विरोध किया गया। बड़ी संख्या में आए करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने माई का लाल, माई का लाल के भी नारे लगाए। इसके बाद पुलिस ने 7 कार्यकर्ताओं को पकडक़र थाने पर बंद कर दिया, जिसके बाद सैकड़ों करणी सेना के लोग हातोद थाने के बाहर जमा हो गए। रात करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा जिसके बाद पुलिस ने इन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर थाने से ही छोड़ दिया।
सीएम बोले- मैंने जो घोषणा की वो आज पूरी कर दी
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने मुझे घोषणा वीर कहा था, मैं स्वीकार करता हूं कि मैं घोषणा वीर हूं। मैंने नर्मदा का जल गंभीर में लाने की घोषणा की थी, जो आज पूरी कर दी। अब मालवा की धरती भी खेती में ज्यादा पैदावार कर पंजाब और हरियाणा को टक्कर देगी। इस परियोजना से मालवा के 164 गांव में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। इसमें देपालपुर के 75 गांव, सांवेर के 26, महू के 6, उज्जैन, बडऩगर घटिया गांव के किसान सिंचाई कर सकेंगे। अब मप्र, पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ हरित प्रदेश की श्रेणी में भी नंबर वन होगा। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नदियों को जोडऩे की परियोजना बनाई थी, लेकिन यह योजना मूर्त रूप ले पाती उससे पहले ही केंद्र में यूपीए सरकार आ गई और इस महती योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया। सीएम बोले कि कांग्रेसी नेता जनकल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं में अडंगा लगाने का काम करते हैं।
Published on:
28 Sept 2018 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
