6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आम पर इल्जाम: मध्यप्रदेश में फलों के राजा पर जान लेने का आरोप

इंदौर के राजेन्द्र नगर का घटनाक्रम, पुलिस भी आरोप सुनकर हैरान

2 min read
Google source verification
Dummi photo

आम पर इल्जाम: मध्यप्रदेश में फलों के राजा पर जान लेने का आरोप

इंदौर. क्या आम भी किसी की जान ले सकता है, सवाल सुनकर सामान्य तौर पर जवाब वहीं होगा जो अप समझ रहे हैं, लेकिन इंदौर के राजेन्द्र नगर में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जहां फलों के राजा पर आरोप लगे हैं। दरअससल, राजेन्द्र नगर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों की माने तो महिला ने रात को आम खाए थे, इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां रात के समय उसकी मौत हो गई। बहरहाल, फलों के राजा पर इल्जाम की पुलिस जांच कर रही है। इस खास मामले को सुलझाने के लिए पुलिस को चिकित्सकीय जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है, इसके बाद ही आम पर लगे आरोप की हकीकत सामने आएगी।

आम खाने के बाद ले गए अस्पताल
पुलिस के मुताबिक, इंदौर के राजेन्द्र नगर के एक क्षेत्र में रहने वाली एक नवविवाहिता अर्चना पति चेतन अटेरिया की एक निजी अस्पताल में सोमवार की रात को मौत हो गई। ससुर बंशीलाल ने बताया कि अर्चना ने सोमवार को खाना खाने के बाद आम खाए थे। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए। उन्होंने ट्रीटमेंट शुरू किया, लेकिन अर्चना की तबीयत ज्यादा खराब हो रही थी, परिवार के लोग उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसकी रात के समय संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

पुलिस को लगा रहा मामला संदिग्ध
परिजनों के शुरुआती बतयान और आम खाने के बाद तबीयत बिगडऩे के आरोप पुलिस के लिए जांच का विषय बन गए हैं। पुलिस को यह भी पता चला है कि नवविवाहिता के पति खुद पेशे से किसान हैं और परिवार के लोग भी खेती-किसानी की जानकारी रखते हैं। करीब डेढ़ साल पहले ही अर्चना की शादी हुई थी। पुलिस के मामले को फिलहाल संदिग्ध श्रेणी का मानते हुए सभी पहलूओं को जांच रही है। शुरुआती स्तर पर पुलिस ने मौत की कड़ी पर जांच शुरू कर दी है, पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे के एंगल पर जांच करेगी।