27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में BMW कांड, आरोपी बेशर्मी से बोला- जल्दी में था

BMW Hit and Run Case: इंदौर में हुए हादसे में दो युवतियों की मौत, एक युवती 15 फीट हवा में उड़ गई, दूसरी को 50 फीट घसीटा, दोनों सपने पूरे करने गई थीं, रिटायर्ड हवलदार के बेटे ने छीन ली सांसे

2 min read
Google source verification
bmw hit and run idnore mp

bmw hit and run idnore mp

BMW Hit and Run Case: हिट एंड रन के इस केस में इंदौर में दो युवतियों की मौत हो गई। शनिवार रात बेलगाम BMW कार में सवार रईसजादे ने रॉन्ग साइड में जाकर स्कूटर सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। एक युवती स्कूटर समेत 15 फीट उछलकर सड़क के दूसरी ओर खंभे से टकराई।

वहीं, दूसरी युवती को कार 50 फीट घसीट ले गई। दोनों ने दम तोड़ दिया। कार चला रहा रिटायर्ड हवलदार का बेटा कुछ दूर आगे सूनी गली में कार लॉक कर भाग गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने कहा, वह केक लेकर दोस्त के बर्थडे में जा रहा था, जल्दी में था।

देर रात 11.30 बजे हुआ हादसा

इंदौर खजराना पुलिस ने बताया, घटना रात 11.30 बजे हुई। शिवपुरी की लक्ष्मी पिता नाथू सिंह तोमर और ग्वालियर के शिवनगर की दीक्षा पिता अशोक जादौन इंदौर में नौकरी करती थीं। वे विजय नगर व महालक्ष्मी नगर में किराए पर रह रही थीं। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, मेला ग्राउंड के सामने रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार नीली लग्जरी कार सीएच 01 एयू 1061 ने स्कूटर एमपी-07 एसएच 6065 पर सवार दोनों युवतियों को टक्कर मारी।

दोनों सड़क के दूसरी ओर गिरीं। कुछ राहगीरों ने कार का फोटो खींच लिया। चालक कार कृपा कॉलोनी तरफ की ओर लेकर भागा और कुछ दूर जाकर कार लॉक कर भाग गया। राहगीरों ने युवतियों को मेदांता व कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया।

कार पार्क कर भागे युवक और युवती

आर्यन सिकरवार ने बताया, कार में युवक और युवती सवार थे। कार को गली में पार्क कर दोनों भाग गए। उनके हाथ में केक था। रात भर पुलिस कार को नहीं ढूंढ पाई। सुबह लावारिस कार मिलने की सूचना दी, तब खुलासा हुआ कि इसी कार से एक्सीडेंट हुआ है।

दीक्षा नौकरी छोड़ कर रही थी एमबीए, लक्ष्मी शेयर बाजार में करती थी काम

सूचना पर पहुंचे परिजन राघवेन्द्र ने बताया दीक्षा के दो छोटे भाई हैं। पिता पीएचई में सिविल इंजीनियर हैं। रूम पार्टनर ने बताया, दीक्षा बैंक ऑफ बड़ौदा में काम करती थी। कुछ समय पहले उसने नौकरी छोड़ी है। एमबीए फस्र्ट ईयर की पढाई कर रही थी। दीक्षा और लक्ष्मी दोनों रिश्तेदार हैं।

कमरे से निकलने से पहले दीक्षा ने खाना बनाया। दोनों खाना पैक कर निकली थी। स्कूटर दीक्षा का था, वही चला रही थी। दोनों कहां जा रही है, रूम पार्टनर को नहीं बताया था। कजिन यशपाल ने बताया, लक्ष्मी शेयर बाजार और निजी बैंक में काम करती थी। उसके पिता शिवपुरी में सरपंच रहे हैं।

रईसजादा भी ग्वालियर का, दोस्त के बर्थडे केक ले जा रहा था

एसीपी कुंदन मंडलोई ने बताया, कार चालक गजेंद्र पिता सरदार सिंह गुर्जर माधव नगर ग्वालियर का रहने वाला है। वह टास्कुस कंपनी में नौकरी करता है। उसे गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में बताया-दोस्त के जन्मदिन के लिए केक लेकर जल्दबाजी में जा रहा था। कार रॉन्ग साइड में घुसा दी और हादसा हो गया। कुछ दिन पहले ही सेकंड हैंड कार खरीदी थी।