रविवार को हुए जमात के खाने के बाद करीब 1500 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए थे। शहर के कई अस्पतालों में समाज के लोग गंभीर हालत में भर्ती हुए थे। इसी बात को लेकर बुधवार को हुई समाज की मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ था। बुधवार को पहले कमेटी के पास कुछ महिलाएं मदद मांगने गई थी। जिन्हें वापसी का रास्ता दिखाया गया था। इसके बाद कमेटी से मदद मांगने कुछ युवक गए तो कमेटी के सदस्यों से उनका विवाद हो गया था। समाजजनों ने उपआमिल अब्दुल कादिर का घेराव कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद समाजजनों ने मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था।