19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं थमा फूड पॉइजनिंग का मामला, बोहरा समाज में फिर तकरार

रविवार को जमात के खाने के दौरान हुआ फूड पॉइजनिंग का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Jul 07, 2016

bohra

bohra

इंदौर। रविवार को जमात के खाने के दौरान हुआ फूड पॉइजनिंग का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को हुए विवाद के बाद समाज के लोग गुरुवार को भी इस मसले पर बात करने के लिए इकट्ठा हुए। इस दौरान भी समाज के लोगों का गुस्सा फूटा और जमकर हंगामा हुआ।

रविवार को हुए जमात के खाने के बाद करीब 1500 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए थे। शहर के कई अस्पतालों में समाज के लोग गंभीर हालत में भर्ती हुए थे। इसी बात को लेकर बुधवार को हुई समाज की मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ था। बुधवार को पहले कमेटी के पास कुछ महिलाएं मदद मांगने गई थी। जिन्हें वापसी का रास्ता दिखाया गया था। इसके बाद कमेटी से मदद मांगने कुछ युवक गए तो कमेटी के सदस्यों से उनका विवाद हो गया था। समाजजनों ने उपआमिल अब्दुल कादिर का घेराव कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद समाजजनों ने मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें

image