
इंदौर. शहर में लगातार बढ़ती चोरियों और पुलिस-प्रशासन की कमी के चलते अब बोहरा समाज ने भी सुरक्षा के कदम उठाने का फैसला किया है। कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही हूटर और रात्रि गश्त करने का निर्णय लिया है। इसके लिए पूरा प्लान तैयार किया जा रहा है।
माणिक बाग रोड स्थित न्यू सैफी नगर क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी उपाय करने एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग देने के लिए न्यू सैफी नगर रहवासी संघ ने बैठक आयोजित की। इसमें बोहरा समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए। संघ के मोईज मुंशी ने बताया कि बैठक में कहा गया कि अब नागरिकों को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक एवं सतर्क रहकर दायित्व का निर्वाह करना चाहिए। निर्णय लिया कि अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे, हूटर, सायरन लगाए जाए। रात्रि में घरों में एवं आसपास पर्यात प्रकाश व्यवस्था के लिए हर घर के बाहर लाइट लगाई जाए। रात्रि में विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही रहवासियों के साथ ही जूनी इंदौर पुलिस थाना के टेलीफोन नंबर व मोबाइल नंबर की जानकारी रखें। मोबाइल में सिटिजन कॉप एप डाउनलोड करें जिससे तुरंत घटना-दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी जा सकें। रात्रि में समाज के लोगों द्वारा गश्त भी की जाएगी।
कई घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे
मुंशी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से चर्चा करने के बाद लगभग ८ घरों में कैमरे लगाए है। घर के बाहर रोशनी भी रखना शुरू कर दी गई है। पुलिस की मदद से कैमरे ऐसे स्थानों परह लगाए जाएंगे जो पूरे क्षेत्र को कवर कर लें। रात्रि गश्त के लिए पूरा ड्यूटी चार्ट तैयार किया जा रहा है। रोजाना ५ लोग पूरी रात में गश्त करेंगे।
६५ घर में हजार लोग
न्यू सैफी नगर में ६५ घर है और लगभग एक हजार जनसंख्या यहां रहती है। अब तक इस क्षेत्र में ६ चोरियां होने से घरों में खौफ का माहौल है। आसपास कॉलोनी में बोहरा समाज के अशोका कॉलोनी, बु्रक बांड कॉलोनी, नंदनवन कॉलोनी में लगभग ५०० घर समाज के हैं।
Published on:
27 Aug 2017 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
