13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नटखट मिज़ाज के थे भाईजान, उनकी मां ने उन्हें रस्सी से बांध कर कुएं में फेंक दिया था, जानिए फिर क्या हुआ….

- 55 साल की उम्र में भी हैं सिंगल हैं भाईजान

2 min read
Google source verification
salman.png

bollywood actor Salman khan

इंदौर। सुपरस्टार सलमान खान (bollywood actor Salman Khan) आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वह लगभग 27 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। जिन लोगों को नहीं पता है उन्हें बता दें कि भाईजान आज ही के दिन सन 1965 में इंदौर में जन्‍मे (Salman khan birthday) थे। सलमान बचपन में काफी नटखट मिज़ाज के थे। उनकी बचपन की ज़िंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से मशहूर हैं। भले ही सलमान खान कईयों के दोस्त हों और उनकी मदद के लिए आधी रात को भी हाज़िर रहते हों, लेकिन इस इंडस्ट्री में ऐसे भी कुछ चेहरे हैं, जिन्हें देखना क्या उनका नाम लेना भी सल्लू मियां पसंद नहीं करते।

बचपन के हैं कई किस्से

सलमान ने बचपन में कई शैतानियां कीं, लेकिन स्विमिंग का नाम आते ही उनके हाथ-पैर फूल जाते थे। उनके इसी डर को दूर भगाने के लिए उनकी मां सलमा खान ने एक बार उन्हें रस्सी से बांधा और कुएं में फेंक दिया। काफी मशक्कत के बाद सलमान स्विमिंग सीख गए और उन्हें इसमें खूब मजा आने लगा।

मिले हैं ये पुरस्कार

अपने 25 साल के फिल्म कैरियर में, सलमान खान को कई पुरस्कार मिले हैं, जिसमें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार हैं। इन्होंने सन 1988 में अभिनय की दुनिया में अपनी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी से शुरूआत की। सलमान को पहली सफलता 1989 में रिलीज़ हुई मैंने प्यार किया से मिली, जिसके लिए इन्हें फिल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ नवीन पुरूष अभिनेता पुरस्कार भी दिया गया।

7वां सबसे सुंदर पुरूष का खिताब

सलमान खान एक समर्पित बॉडीबिल्डर हैं, वर्ष 2004 में अमरीका की पीपुल पत्रिका द्वारा इन्हें दुनिया का 7वां सबसे सुंदर पुरूष और भारत के सबसे सुंदर पुरूष का खिताब मिला। सलमान खान की 6 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं, जिनके नाम नीचे दिए गए हैं...

एक था टाइगर - 198 करोड़
दबंग-2 - 158 करोड़
बॉडीगार्ड - 142 करोड़
दबंग - 145 करोड़
रेडी - 120 करोड़
जय हो - 111 करोड़