
salman khan
इंदौर। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान खान का जन्मदिन इस बार भाई सोहेल खान के घर पर धूमधाम से मनाया गया। बच्चों से बेहद प्यार करने वाले सलमान खान ने अपनी गोद में अर्पिता के बेटे आहिल को लेकर केक काटा। केक काटते दौरान सलमान के साथ उनका परिवार भी वहं मौजूद था। आपको बता दें कि सबके फेवरेट भाईजान इंदौर के रहने वाले हैं। उनका जन्म इंदौर में ही हुआ था।
View this post on InstagramPromotions chalu! #Dabangg3 @skfilmsofficial
A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on
सलमान खान के दादा अब्दूल रशीद खान (Abdul rashid khan) अफगानिस्तान से इंदौर आए थे और यहां महेश्वर में 12 साल तक पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात रहे थे। इसलिए सलमान के इस शहर के काफी लगाव है। सलमान के पिता सलीम खान का जन्म भी इंदौर में हुआ था। सलीम खान बचपन के दिनों में महेश्वर में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान हमेशा अपने पिता से मिलने जाते थे। आपको बता दें कि सलमान की दबंग थ्री (Dabangg 3) की शूटिंग भी महेश्वर में हुई है। जिस दौरन सलमान ने यहां पर काफी समय बिताया है।
View this post on Instagram25 years and still Being strong . . @beingshera
A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on
आपको बता दें कि बीते दिनों पहले ही कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) ने फैसला लिया है कि सलमान का जिस नर्सिंग होम में जन्म हुआ था उसे तोड़कर अब यहां सौ करोड़ की लागत से अत्याधुनिक अस्पताल बनाया जाएगा, जिसमें सलमान खान की बचपन की यादों को संजोया जाएगा। इस अस्पताल का उद्घाटन भी सलमान खान के हाथों से ही कराया जाएगा।
फैन ने बनवाया टैटू
लोगों में सलमान की दीवानगी इस कदर है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले समीर ने उनके बर्थडे पर उनको एक अनोखा गिफ्ट दिया है। जी हां समीर ने काफी कोशिशों के बाद अपनी आंखों की पलकों पर सलमान का नाम लिखवाया है। बता दें कि टैटू आर्टिस्ट के मना करने पर पहले समीर ने डॉक्टर से संपर्क किया उसके बाद ये टैटू बनवाया है।
भाईजान के इस फैन की आंखों की पलकों पर जैसे-जैसे सलमान नाम गोदने का आर्टिस्ट ने काम शुरू किया उसके पसीने छूट गए। आर्टिस्ट का कहना था कि पूरे शरीर में लोगों की पलकें बहुत सेंसटिव होती हैं और इस पर टैटू बनाने की निडिल का थोड़ा सा भी ज्यादा दबाव समीर की आंखों को नुकसान पहुंचा सकता था। समीर सलमान के इतने बड़े फैन है कि उन्हें किसी प्रकार का डर और रिस्क नहीं लग रहा था। इसके बाद क्रिसमस की शाम यानी 25 दिसंबर को टैटू गुदवाने का समय तय हुआ और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट अंकित ने समीर की पलकों पर टैटू बना दिया।
समीर का कहना है कि वह सलमान से मिलने के लिए मुबंई जाएंगे। उनका सोचना है कि जिन आंखों से वह सलमान को देखने मुंबई जा रहे हैं, क्यों न उन आंखों की पलकों पर ही सलमान का नाम लिखवा लिया जाए और उन्होंने इसको कर दिखाया।
Updated on:
27 Dec 2019 12:41 pm
Published on:
27 Dec 2019 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
