25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोवा ले जाकर बॉस ने की जबरदस्ती की कोशिश, इज्जत बचाने होटल की बालकनी से कूदी युवतियां

आरोपी की पत्नी बोलीं- वहां सेफ नहीं हो जल्दी निकल जाओ युवतियों ने इंदौर पहुंचकर पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

3 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Sep 26, 2019

गोवा ले जाकर बॉस ने की जबरदस्ती की कोशिश, इज्जत बचाने होटल की बालकनी से कूदी युवतियां

गोवा ले जाकर बॉस ने की जबरदस्ती की कोशिश, इज्जत बचाने होटल की बालकनी से कूदी युवतियां

इंदौर. विजय नगर क्षेत्र में स्थित एक कंपनी का मालिक पिछले दिनों कंपनी में काम करने वाली युवतियों को गोवा ले गया। उसने उन्हें नशा करवाना चाहा। नींद की गोलियां दीं और जबरदस्ती करने का प्रयास किया। जैसे-तैसे युवतियां होटल की बालकनी से कूदकर भागीं और इंदौर आ गईं। इसके बाद गुरुवार को युवतियां कंपनी के अन्य कर्मचारियों के साथ थाने पहुंचीं और आरोपित कंपनी के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

must read : घर में सो रही 17 साल की बेटी पर बिगड़ी पिता की नीयत, गलत तरीके से छुआ तो...

युवतियों ने पुलिस को बताया कि हम थ्रीजी ग्लोबल सिस्टम में काम करते हैं। पिछले दिनों हमारी कंपनी के सीईओ बृजसिंह जो अमेरिका में रहते हैं, वे हमें गोवा ट्रिप पर ले गए। इसमें चार युवतियां और एक उनका भाई गजाधर साथ में था। युवतियों ने पुलिस को बताया कि बृज सिंह ने लड़कियों के साथ गलत हरकत की।

पीडि़ता ने बताया कि पिछले दिनों 19 से 24 सितंबर के लिए कंपनी ट्रिप के नाम पर हम चार लड़कियां जिनमें एक जो बृज सिंह का पूरा काम देखती है, वह और बृज सिंह का भाई गजाधर सिंह व हम तीन लड़कियां गोवा गई थीं। वहां एक लडक़ी की तबीयत खराब हुई तो उसे नींद की गोली दे दी। वह लडक़ी सो गई। इसके बाद बृज सिंह ने हमें शराब पीने के लिए कहा। हमने मना कर दिया और गेट बंद कर लिया। इसके बाद रात को तीन बजे बृज सिंह ने दरवाजा बजाना शुरू कर दिया और अपने पास बुलाने लगा। हमने होटल मैनेजर को फोन लगाया और सुरक्षा मांगी।

must read : थाने के गेट पर युवती से अश्लील हरकत, बदमाश बोला- बहुत पुलिस वाली बनकर घूमती है...

पत्नी बोलीं- वहां सेफ नहीं हो जल्दी निकल जाओ

इसके बाद अगले दिन वह सामान्य रहा, लेकिन रात में फिर शराब पीकर हमारे साथ जबर्दस्ती का प्रयास किया। वह एक अन्य युवती के जरिए हमें पास बुला रहा था। युवतियों ने पुलिस को बताया कि हमने यह जानकारी उसकी पत्नी को दी तो उसने बोला तुम वहां सेफ नहीं हो वहां से जल्दी निकल जाओ। इसके बाद हम तीनों २१ की रात को बालकनी से कूदकर एयरपोर्ट गए वहां से इंदौर आ गए। युवतियों ने यह बात इंदौर आकर अपने साथी कर्मचारियों को बताई तो वे सभी आज विजय नगर थाने शिकायत करने पहुंचे। उधर, आरोपित बृज सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जो लडक़ी पसंद आती, उसे बुलाता है अपने पास

युवतियों ने पुलिस को बताया कि आरोपित बृज सिंह जो लडक़ी पसंद होती है उन्हें ट्रिप के नाम पर ले जाता है। जबर्दस्ती नशा कराता है और बलात्कार का प्रयास करता है। पूर्व में भी पचमढ़ी ट्रिप पर वह ऐसा कर चुका है। वहां जितनी लड़कियां काम करती हैं उसमें से खूबसूरत लड़कियों को सिलेक्ट करता है। उसके साथ सहमति नहीं देने वाली लडक़ी को कंपनी से निकालने की धमकी दी जाती है और प्रताडऩा दी जाती है।

must read : ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से भिड़ी चार्टर्ड बस, मची चीख पुकार, तीन यात्री गंभीर

युवतियों ने बृज का साथ देने के लिए एक लडक़ी पर भी आरोप लगाए हैं जो उनके साथ गोवा गई थी। हमने उक्त युवती से बात कि तो उसका कहना था लड़कियां झूठा आरोप लगा रही हैं। गोवा में ऐसा कुछ नहीं हुआ। मैं खुद वहां थी। वहीं पुलिस हिरासत में होने के चलते बृज सिंह से बात नहीं हो सकी। युवतियों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है।