26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रपोज डे पर लड़की को प्रपोज करने आया था युवक, दूसरे लड़के के साथ देखा तो मार दी गोली

गोली लगने से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत..लड़की की बहन का देवर है आरोपी...  

2 min read
Google source verification
indore_1.jpg

इंदौर. इंदौर में भाभी की बहन से एकतरफा प्यार में एक सनकी आशिक ने प्रपोज डे पर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। आरोपी युवक कॉल सेंटर में काम करने वाली भाभी की बहन को प्रपोज करने के लिए पहुंचा था लेकिन जब उसने युवती को किसी दूसरे लड़के के साथ देखा तो गुस्से से इस कदर आग बबूला हो गया कि गोली चला दी। गोली सीधे युवती के दोस्त के सिर में लगी और वो खून से लथपथ हालत में वहीं गिर गया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ घंटों बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्रपोज डे पर 'दीदी के देवर का खूनी खेल'
घटना इंदौर के रेलवे स्टेशन परिसर की है, जहां बुधवार की शाम एक युवती जैसे ही अपने साथ काम करने वाले साथी संस्कार के साथ दफ्तर से बाहर निकली तभी ये सनसनीखेज वारदात हुई। घटना की प्रत्यक्षदर्शी युवती ने गोली चलाने का आरोप अपनी दीदी के देवर पर लगाया है। युवती ने बताया कि वो साथी संस्कार के साथ दफ्तर से नीचे उतर रही थी तभी दीदी का देवर राहुल यादव आ गया। वो उसे बीते कई दिनों से परेशान कर रहा है लेकिन वो उससे बातचीत नहीं करती थी इसलिए राहुल उसे गोली मारने आया था और संस्कार बीच में आ गया जिसके कारण उसे गोली लग गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें- आशिक के घर के सामने आत्महत्या की कोशिश, लड़की ने काटीं हाथ की नस, जानें पूरा मामला

इलाज के दौरान मौत
वहीं गोली लगने से घायल संस्कार को उसके साथी तुरंत घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां गुरुवार को इलाज के दौरान संस्कार की मौत हो गई। संस्कार की मौत के बाद उसके परिजन में भारी आक्रोश है। गुस्साए परिजनों ने डीआईजी दफ्तर का घेराव कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस वारदात के बाद से आरोपी राहुल यादव की तलाश में जुटी हुई है, कई जगह छापेमारी भी की लेकिन राहुल हाथ नहीं लगा। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

देखें वीडियो-