31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News : हवन-पूजन करके इतने लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म, रईस से राजू बना युवक

MP News : मध्यप्रदेश के इंदौर में 30 लोगों ने मुस्लिम धर्म छोडकर हिंदू धर्म अपनाया है। सभी लोगों के द्वारा खजराना गणेश मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लिया गया।

2 min read
Google source verification
indore news

MP News : मध्यप्रदेश के इंदौर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। जहां मुस्लिम पक्ष के 30 लोगों ने हिंदू धर्म को अपना लिया है। इस धर्मांतरण के लिए मुस्लिम पक्ष के लोगों की तरफ से कलेक्ट्रेट में आवेदन दिया गया था। जिसके बाद इसका आयोजन किया गया। बता दें कि, इससे पहले भी 27 अप्रैल को खजराना गणेश मंदिर में 9 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया था।


30 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म


इंदौर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 30 मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म को अपनाया है। इसमें विश्व हिंदू परिषद के मालवा प्रांत के प्रमुख संतोष शर्मा के नेतृत्व में 30 परिवारों की वापसी हुई है। इन सभी लोगों को धर्म परिवर्तन कराने वाले हिंदू संगठन के लोगों द्वारा उनके फैसले का स्वागत करते हुए नए जीवन की शुभकामनाएं दी।


खजराना गणेश मंदिर में लिया भगवान का आशीर्वाद


इंदौर शहर में स्थित खजराना गणेश मंदिर में हिंदू धर्म अपनाने वाले सभी लोगों ने आशीर्वाद लिया। इस विहिप के प्रमुख संतोष शर्मा ने कहा कि सभी लोगों ने कलेक्ट्रेट में शपथ पत्र दे दिया था। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर के 10-12 लोग शामिल हैं। वहीं देवास, सांवेर और कई अन्य जिलों के लोग भी शामिल हैं। सभी लोगों ने आरएसएस से प्रभावित होकर ये फैसला लिया है। आगे उन्होंने कहा है कि उन्हें कट्टपंथी कानून का पालन करने में दिक्कत हो रही थी।

ये लोग बने हिंदू


जमीन बी - जमना बाई, नीलोफर शेख - निकिता, अक्षा शेख - आकांक्षा, रज्जाक - रोहित, अंजुम शाह - आरती, अबरार -अभिषेक, मुबारिक - मनीष, रहमान - हीरालाल, रईस - राजू, रईस खान - अर्पित, सुरया बी - पूजा, मेहरु बी - ममता, कालू खां - करुलाल, रुकैया - रुक्मणि, जरीना बी - जानवी, जाकिर - राहुल, रजिया - रानी, शमीम शाह - शानू, राबिया बी - लाली, सलमा बी - सरिता, रफीक मोहम्मद - राहुल, राबिया बी - रंजना, अल्फिया - आशु ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया है।