
राजस्थान के नाकोड़ा तीर्थ में मची लूट, पीएम-सीएम पर भी लगाए आरोप
वेब पोर्टल पर भ्रामक ओर मिथ्या खबर पोस्ट की जिसमे नाकोडा तीर्थ के खजाने में लूट का कथित आरोप लगाया
इंदौर. राजस्थान स्थित श्री नाकोडा जैन तीर्थ में लाखों करोड़ों रुपए के खजाने में लूट मची है। इसमें सीएम-पीएम के साथ ही कई न्यायाधीशों और नामचीन मंत्रियों को इसमें संलग्न बताकर इंटरनेट पर न्यूज को वायरल किया जा रहा है। एक वेब पोर्टल के माध्यम से तीर्थ खजाने, गुप्तदान ओर सोना चांदी जवाहरात के कथित लूट का मिथ्या प्रचार पर श्री नाकोडा जैन कांफ्रेस की ओर से त्वरित सख्त कार्यवाही की पहल की। नाकोड़ा जैन कॉन्फ्रेंस इंदौर ने इस मामले में इंदौर साइबर सेल में शिकायत करने के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री को शिकायत करते हुए उनसे मिलने का समय भी मांगा है।
श्री नाकोडा जैन कांफ्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि अहमदाबाद के एक युवक जितेंद्र कोठारी नामक व्यक्ति
https://corruptionfreeworldcampaign.wordpress.com
एक वेब पोर्टल पर भ्रामक ओर मिथ्या खबर पोस्ट की जिसमे नाकोडा तीर्थ के खजाने में लूट का कथित आरोप लगाया जिसकी समूचे भारत के भैरव भक्तों और जैन धर्मालंबियों का आक्रोश उफान पर आ गया था। नाकोडा जैन पाश्र्वनाथ तीर्थ पर भारत के करोड़ों आस्थावन भक्तों की आस्था अधिपत्य है .।
गौरतलब है कि श्री नाकोडा तीर्थ के ट्रस्ट मण्डल के चुनाव दहलीज पर है । 8 जुलाई को साधारण सभासद होना है उससे पहले इस तरह का मिथ्या प्रचार चुनाव को प्रभावित करने का षड्यंत्र होकर हंगामा करवाने की साजिश माना जा रहा है। श्री नाकोडा जैन कांफ्रेस के सरंक्षक श्री प्रकाश चन्द जी सुराणा ने कहा कि मिथ्या प्रचार के खिलाफ श्री नाकोडा जैन कांफ्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अक्षय जी जैन सा की अगुवाई में भैरव भक्तो का एक प्रतिनिधि मण्डल केंद्रीय गृह मंत्री से सोमवार को दिल्ली मिलने जा रहा है। श्री नाकोडा जैन कांफ्रेस इस मिथ्या प्रचार के पीछे जो लोग कार्य कर रहे उनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग करेगा ।
Published on:
29 May 2018 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
