
जब घोड़ी पर सवार होकर निकली दुल्हन, समाज को दिया बड़ा संदेश
इंदौर. बदलते समय के साथ अब लोगों की सोच में भी बदलाव आने लगा है। लोगों की सोच में बदलाव लाने का प्रयास आज कई युवा कर रहे हैं। ऐसा ही एक सोच में बदलाव लाने का काम मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बेटमा में स्थित बोरिया गांव की युवा लड़की अस्मिता पटेल ने अपनी शादी के जरिए किया है। यहा घोड़ी पर दूल्हे की तरह सजी-धजी बैठी दुल्हन अस्मिता पटेल माता पूजन हेतु गांव की गलियों से गुजरी तो वही दूल्हे के परिजन ने भी दुल्हन ही दहेज वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए दहेज नहीं लिया। बोरिया गांव के पटेल सुजानसिंह की परपोती अस्मिता जितेंद्र पटेल का विवाह मयंक डोड निवासी मोटी कडोद (धार) के साथ मंगलवार को हुआ है।
दुल्हन अस्मिता के भाई अन्नू मकवाना के अनुसार, विवाह के दौरान दूल्हा ही घोड़ी पर निकलता है। बेटे और बेटी में समानता रखते हुए स्वजन द्वारा बेटी अस्मिता को घोड़ी पर बैठाया और उसकी आरती उतारी। फिर माता पूजन के लिए घोड़ी पर बैठाकर गाजे बाजे के साथ देवी मंदिर ले जाया गया। इस दौरान परिवार सदस्यों के साथ ही ईष्ट-मित्र जमकर थिरकते हुए नजर आए। वहीं, दूल्हे के पिता संजय डोड ने भी एक कदम आगे बढ़ाते हुए सराहनीय फैसला लिया कि, वो विवाह में दहेज नहीं लेंगे।
परिवार में पहले भी ऐसी रस्में निभाई
साल 2013 में भी विवाह में परिवार की बेटी मनीषा पटेल को घोड़ी पर बैठाकर गांव में बारात निकाली गई थी। परिजन का कहना है कि, बेटियां बेटों से कम नहीं होतीं। जब वो अब हर क्षेत्र में बेटों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं, तो उन्हें कम क्यों आंका जाए। इसलिए उनकी तरफ से ये पहल की गई है, ताकि लोग समाज में लड़कियों को बराबरी का मान-सम्मान दें।
ऑटो चालकों की मनमानी पर लगे रोक, देखें Video
Published on:
16 Feb 2022 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
