
Indore NewS : टूटी दीवार और वीर बगीची हनुमान को मिल गया रास्ता
इंदौर. वीर बगीची हनुमान मंदिर के बाहर कंपाउंड वॉल से सटकर अवैध बने मकान को तोडऩे आज सुबह नगर निगम का अमला पहुंचा। मकान बनाने वालों ने कार्रवाई का विरोध कर हंगामा किया। इसको लेकर मौके पर भारी पुलिस बल और बड़ी संख्या में रिमूवल विभाग के कर्मचारियों को बुलाना पड़ा। हंगामे के बीच मकान बनाने वाले के भाई ने मंदिर के गेट के लिए अपनी जमीन का हिस्सा देने की सहमति दी। इसके बाद निगम अमले ने मंदिर के रास्ते और गेट के लिए कंपाउंड वॉल तोडऩा शुरू किया।
आज सुबह 9.30 बजे रिमूवल विभाग का अमला वीर बगीची हनुमान मंदिर के बाहर पहुंचा। यहां पर जितेंद्र यादव नामक व्यक्ति ने मंदिर के बाहर कम्पाउंड वॉल से लगा कर 800 वर्गफीट जमीन पर मकान बना लिया। इसके लिए निगम से नक्शा भी पास नहीं करवाया गया। अवैध बने मकान को तोडऩे के लिए जब निगम रिमूवल विभाग का अमला पहुंचा तो मकान बनाने वाले यादव और उनेक परिवार के लोग हंगामा कर कार्रवाई का विरोध करने लगे। यादव का कहना था कि मकान का निर्माण उन्होंने अपनी जमीन पर किया है। इस पर रिमूवल उपायुक्त लता अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी अश्विन जनवदे और क्षेत्रीय भवन अधिकारी विवेष जैन मानने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि अवैध तरीके से निर्माण क्यों किया गया। इस पर निगम अफसरों ने निगमायुक्त से बात करने का कहा।
मंदिर के लिए दी 25 फीट जमीन
अभी वीर बगीची हनुमान मंदिर जाने के लिए गली में से होकर गुजरना पड़ता है। इसके लिए मंदिर समिति ने कंपाउंड वॉल से बने मकान को तोडक़र फ्रंट गेट बनाने की मांग रखी ताकि मंदिर का गेट मेनरोड भूतेश्वर महादेव मंदिर की तरफ हो जाए और लोगों को आने-जाने में आसानी हो। मकान को टूटता देख जितेंद्र यादव के भाई रमेश यादव ने मकान के पास से ही मंदिर के लिए रास्ता देने की सहमति दी। उन्होंने गेट के लिए अपनी 25 फीट जमीन दी। इसके बाद निगम अमले ने जेसीबी चलाकर कंपाउंड वॉल को तोडऩे का काम शुरू किया और अवैध बने मकान को छोड़ दिया।
Published on:
30 Mar 2022 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
