27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्ते फिर शर्मसार : देवर ने भाभी को बनाया हवस का शिकार

मूकबधिर भाभी ने इशारों में बताई देवर की दरिंदगी..दो बार की जबरदस्ती...

2 min read
Google source verification
indore_rape.jpg

इंदौर. एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। घटना इंदौर शहर की है जहां एक युवक ने अपनी मूकबधिर भाभी को ही अपनी हवस का शिकार बना डाला। आरोपी ने एक नहीं बल्कि दो-दो बार भाभी के साथ ज्यादती की। महिला जब मायके आई तो माता-पिता को इशारों में अपनी आपबीती बताई जिसके बाद परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और वहां पर साइन लैग्वेंज ट्रांसलेटर की मदद से महिला ने पुलिस को अपने साथ हुए रेप के बारे में बताया। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी देवर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश की जा रही है।

देवर ने भाभी को बनाया हवस का शिकार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना द्वारिकापुरी थाना इलाके की है। जहां रहने वाली मूकबधिर की शादी 2022 में आष्टा के रहने वाले मूकबधिर युवक से हुई थी। महिला बोल और सुन नहीं सकती और उसकी इसी मजबूरी का फायदा आरोपी देवर ने उठाया और एक दिन जब वो घर पर अकेली थी तो आरोपी देवर ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद एक बार और हैवान देवर ने उसके साथ ज्यादती की। पीड़िता जब अपने मायके आई तो उसने अपने परिजन को इशारों में अपनी आपबीती बताई। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।

यह भी पढ़ें- दगाबाज दोस्त का झूठा प्यार, गर्लफ्रेंड को बनाया हवस का शिकार, जानें पूरा मामला


गर्भपात कराने का भी आरोप
पीड़ित महिला ने इशारों में ये भी बताया है कि जब वो गर्भवती हो गई थी तो उसकी ननद जो कि नर्स है ने उसे दवाई और इंजेक्शन दिए थे जिसका उसका गर्भपात हो गया था। उसका दो बार इसी तरह से गर्भपात ननद ने कराया है। इतना ही नहीं उसने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की बात भी साइन लैंग्वेज ट्रांसलेटर की मदद से पुलिस को बताई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी देवर के खिलाफ रेप व ससुरालवालों के खिलाफ दहेज का मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

देखें वीडियो- सिरफिरे आशिक ने वीडियो बनाकर टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी