5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं जैसा श्रृंगार किए फांसी के फंदे पर लटका मिला छात्र, बिल्डिंग में लाश सड़ने की बदबू से हुआ खुलासा

BSC Student Hang Deadbody Found : महिलाओं जैसा श्रंगार किए फांसी के फंदे पर लटकी थी BSC स्टूडेंट की लाश, 3 दिन बाद पूरी मल्टी में बदबू उड़ी, तब आसपास रहने वालों ने पुलिस को सूचना दी।

2 min read
Google source verification
BSC Student Hang Deadbody Found

मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में हुए हत्या या आत्महत्या ( Sucide Case ) के सामने आए अजब - गजब मामले ने शहर की पुलिस को भी हैरान करके रख दिया है। बताया जा रहा है कि शहर की एक मल्टी में उस समय हड़कंप मच गया, जब उसके एक फ्लेट में रहने वाले बीएससी के छात्र ( BSC Student ) की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। हैरानी की बात ये थी फांसी के फंदे पर लटके लड़का शव हाथ में चूड़ी और साड़ी पहनें पूरी तरह से महिलाओं का श्रृंगार ( makeup ) किये हुआ था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस वैसे तो छात्र के इस फांसी पर लटके शव के मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही थी। लेकिन, पड़ताल में शव के पास खून के धब्बे बी मिले हैं, जिससे मामला संदिग्ध हो गया है। युवक ने आत्महत्या की या फिर किसी ने उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर फिलहाल पुलिस दोनों एंगलों से मामले की जांच करने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- जिला अस्पताल में मरीजों से लूट का खेल, सही इलाज का लालच देकर निजी अस्पताल ले जा रहीं आशा कार्यकर्ता, Video

बदबू फैलने पर हुआ खुलासा

आपको बता दें कि इंदौर के भावरकुआ थाना इलाके के खंडवा नाका क्षेत्र में स्थित इंद्रजीत भाटिया नामक शख्स की मल्टी में रहने वाले 22 वर्षीय पुनीत पिता त्रिभुवन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। शुरुआती पड़ताल में ये भी सामने आया है कि युवक की लाश फांसी के फंदे पर तीन दिनों से लटकी हुई थी। इसका खुलासा उस समय हुआ जब तीन दिन बाद मल्टी में बदबू फैलने लगी। बदबू पुनीत के फ्लेट से आ रही थी, जो अंदर से लॉक था। इसपर स्थानीय लोगों ने पुलिस को बदबू के संबंध में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।

यह भी पढ़ें- मंदिर की दान पेटी से निकला 'कुबेर का खजाना', 55 लोगों को गिनने में लगे 36 घंटे, Video

मृतक के पिता ने बताई ये बात

घटना की जानकारी मृतक के पिता त्रिभुवन को दी गई। मौके पर पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि इंदौर में रहकर महाराणा रणजीत सिंह कॉलेज में पुनीत बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा था। आखिरी बार 3 दिन पहले पुनीत की उसकी मां से बातचीत हुई थी। हालांकि, उस समय सबकुछ ठीकठाक था। पिता के अनुसार, पुनीत काफी खुश मिज़ाज लड़का था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस ने बताया कि जब बॉडी नीचे उतारी तो उसके हाथ में चूड़ी थी और वो साड़ी पहने हुआ था। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।