24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निगम कर्मियों की ज़्यादती से दुखी दुकानदार ने किया आत्मदाह का प्रयास

घर के बाहर निजी, जमीन पर लगी दुकान पर की गई कार्रवाई। आसपास लगने वाले 10-15 ठेलों को अनदेखा किया।

2 min read
Google source verification
Self-destruction

Self-destruction

इंदौर@ न्यूज टुडे. सरकार के फैसले आजकल लोगों की जिंदगी पर भारी पडऩे लगे हैं। हर फैसले को जबरदस्ती मनवाना सरकार की आदत सी हुई जा रही है। ऐसे ही जबरदस्ती का किस्सा इंदौर शहर के परदेसीपुरा स्थित जगह में हुआ। एक व्यापारी से कह दिया कि वह निजी जमीन पर दुकान लगाता है। निगम कर्मचारी उसका सामान भी पहले उठाके ले जा चुके हैं। लेकिन जब तब आकर उसे डराते धमकाते हैं।

नगर निगम के अमले पर द्वेषतापूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कल रात श्रमिक क्षेत्र के एक दुकानदार ने आत्मदाह का प्रयास किया। दिल की गंभीर बीमारी से पीडि़त यह व्यक्ति घर के बाहर निजी जमीन पर दुकान लगाता है। कल रात सरकारी अमले ने आसपास के ठेलों को छुआ तक नहीं, सिर्फ उसी का सामान जब्त किया तब वहां विवाद हो गया। कार्रवाई से आहत दुकानदार ने किया आत्मदाह का प्रयास नगर निगम पर द्वेषतापूर्ण कार्रवाई का आरोप।

परदेशीपुरा इलाके के जनता क्वार्टर में रहने वाले मनीष भोंसले (42) को मंगलवार की रात बेहोशी की हालत में उसके घरवाले लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे। उसने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था। परिजन ने बताया कि मनीष दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित है। पिछले साल ही उसके उपचार पर 7 लाख रुपए खर्च करने पड़े थे। बीमारी के कारण वो कोई अन्य काम नहीं कर सकता, इसीलिए परिजन ने घर के बाहर चाट का ठेला लगवा दिया ताकि मनीष व उसकी पत्नी किसी तरह अपनी गुजर-बसर कर सकें। आसपास और भी 15-20 ठेले लगते हैं, लेकिन नगर निगम का अमला उन्हें नहीं छेड़ता। निगम वाले मनीष से 100 -200 रुपए रोज मांगते हैं।

बताया जा रहा है कि निगम वाले सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का झूठा बहाना लेकर आए व घर के सामने निजी जमीन पर लगी मनीष की दुकान का सामान जब्त कर ले गए। घर वालों ने विरोध किया तो मनीष के वृद्ध पिता को मारपीट के झूठे आरोप में थाने में बैठा दिया। इसी से हताश हो कर मनीष ने जान देने की कोशिश की। मनीष को फिलहाल आईसीयू में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।