24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : भूमाफिया बब्बू-छब्बू का आलीशान बंगला जमींदोज, घर के बाहर आकर रोने लगी महिलाएं, ऐसे किया विरोध

इंदौर में आज सुबह तीन अलग-अलग क्षेत्रों में नगर निगम ने एक साथ शुरू की तोडफ़ोड़ शिवनारायण व सलूजा के घर-दफ्तर पर भी चले निगम के हथौड़े

3 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Dec 16, 2019

VIDEO : भूमाफिया बब्बू-छब्बू का आलीशान बंगला जमींदोज, घर के बाहर आकर रोने लगी महिलाएं

VIDEO : भूमाफिया बब्बू-छब्बू का आलीशान बंगला जमींदोज, घर के बाहर आकर रोने लगी महिलाएं

इंदौर. माफियाओं के खिलाफ मुहिम के तहत सुबह बड़ी कार्रवाई की गई। माफिया बब्बू-छब्बू,शिवनारायण अग्रवाल और ओमप्र्रकाश सलूजा के घर, फार्म हाउस और ऑफिस को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के लिए प्र्रशासन, पुलिस व नगर निगम अमला 8 बजे खजराना, जगजीत नगर और तुलसी नगर पहुंच गया। खजराना में बब्बू के यहां तोडफ़ोड़ करने से पहले घर की महिलाओं ने विरोध किया और रोना शुरू कर दिया।

बब्बू का आलीशान घर जमींदोज

खजराना क्षेत्र की कादर कॉलोनी में 30 बाय 60 के प्लाट पर बब्बू का आलीशान घर बना था। मकान बाहर से जहां जी प्लस टू नजर आता था, पर पीछे जी प्लस थ्री बना हुआ था। निगम का अमला जब सुबह मौके पर पहुंचा, तो घर की महिलाएं बाहर निकल आईं और कार्रवाई का विरोध किया, फिर बाद में रोने लगी। जब इनकी नौटंकी नहीं चली, तो फिर तोडफ़ोड़ करने से पहले सामान निकालने का समय मांगा। इस पर अफसरों ने १५ मिनट का समय दिया। इसके बाद सुबह 9 बजे पोकलेन लगाकर माकन तोडऩा शुरू किया। बब्बू के मकान के दोनों तरफ बने मकानों को भी खाली करवा दिया गया था, ताकि तोडफ़ोड़ के दौरान उनके यहां नुकसान न हो। बब्बू के घर आने वाली सारी गलियों को बंद कर दिया गया था। कार्रवाई को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी।

फॉर्महाउस से मिली विदेशी बाइक

इधर अमले ने खजराना क्षेत्र में ही बब्बू-छब्बू के 3000 स्वेयर फीट फॉर्म हाउस को भी मटियामेट कर दिया। यहां से एक विदेशी बाइक और बैटरी से चलने वाली 50 के आसपास बाइक निकलीं, जिन्हें निगम ने जत कर लिया है। बबू-छबू के फार्म हाउस के साथ निगम ने जमजम चौराहे पर इनके ऑफिस को भी तोड़ दिया है।

जगजीत नगर में तोड़ा सलूजा का चार मंजिला मकान

नक्शा पास कराए बगैर चार हजार वर्गफीट के प्लॉट पर चार मंजिला अवैध मकान बना लिया था। खंडवा रोड स्थित जगजीत नगर (पीपल्याराव) में बिना अनुमति के बनाए गए इस मकान को निगम ने आज सुबह तोड़ दिया। कार्रवाई के लिए रिमूवल गैंग सुबह ६ बजे भंवरकुआं पुलिस थाने पर पहुंच गई थी। यहां से पुलिस बल मिलने के बाद रिमूवल गैंग सुबह 7.30 बजे मौके पर पहुंची और ८ बजे के आसपास पोकलने से तोडफ़ोड़ की गई। कार्रवाई के दौरान अपर आयुत रजनीश कसेरा, बिल्डिंग अफसर ओपी गोयल और सहायक रिमूवल अधिकारी वीरेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद थे। माफिया सलूजा का जो मकान निगम ने तोड़ा है, वह खाली होने के साथ निर्माणाधीन था।

निगम ने माफिया शिवनारायण अग्रवाल के तुलसी नगर में 20 बाय 30 वर्गफीट पर बने ऑफिस को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही 15 हजार वर्गफीट जमीन पर अग्रवाल द्वारा किए गए अवैध कजों को हटाकर मुक्त कराया गया। निगम ने यहां पर कार्रवाई सुबह 8.30 बजे के आसपास पोकलने चलाकर तोडफ़ोड़ शुरू की और महज एक से डेढ़ घंटे में माफिया शिवनारायण के ऑफिस और अन्य निर्माण को ध्वस्त कर दिया।