
कारोबार बचाने मैदान में उतरेंगे व्यापारी संगठन
इंदौर । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के मध्य क्षेत्र राजबाड़ा के व्यापार को व्यवस्थित रखने के लिए पूर्व उपायुक्त द्वारा दो साल पहले कहा गया था कि यहां फुटपॉथ बिकता है। ऐसा आरोप राजवाड़ा क्षेत्र के व्यापारियों ने लगाया है। व्यापारी संगठनों के बार-बार शिकायत करने के बाद भी बात बन नहीं रही है।
व्यापारी संगठनों ने अब अपना कारोबार बचाने के लिए खुद ही मैदान संभालने की ठान ली है। मिली जानकारी के अनुसार 1३ व्यापारिक संगठन सोमवार को निगमायुक्त को इस संबंध में ज्ञापन देंगे एवं निर्णय नहीं होने की दशा में आंदोलन करेंगे। राजबाड़ा क्षेत्र के कारोबारी पवन पंवार ने बीते दिनों सीएम हेल्पलाइन पर इस बात की शिकायत की थी कि यहां निगम की रिमूव्हल गैंग फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की बजाय शह दे रही है। हाल ही में इसे लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुए थे जिसके बाद से कारोबारी एकजुट हो गए हैं। बताया गया कि इस शिकायत को वापस लेने के लिए अधिकारी व्यापारियों पर दबाब बना रहे हैं। व्यापारी संगठनों का यह भी आरोप है कि यह सब कुछ रिमूव्हल गैंग की निगरानी में ही होता है।
एसो. के महेश गौर बताते हैं कि राजबाड़ा क्षेत्र के13 व्यवसायिक क्षेत्र के कारोबारी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत अवैध कब्जे के खिलाफ मुहिम शुरू करने जा रहे हैं। पहले निगमायुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा। उन्हें बताएंगे कि राजबाड़ा क्षेत्र में फुटपाथ माफियाओं के कब्जे में हैं। दिक्कत यह कि जिन लोगों के ऊपर इन्हें हटाने की जिम्मा है वह खुद शह दे रहे हैं। फेरीवाले दुकानों के बाहर मजमा लगाकर खड़े हो जाते हैं जिसके कारण कस्टमर दुकान में इन्ट्री करने की बजाय नए प्रतिष्ठान का रूख कर लेता है। यही कारण है कि क्षेत्र के स्थायी दुकानों का धंधा बमुश्किल 40 फीसदी बचा है।
Published on:
25 Nov 2023 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
