14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथ-मुंह बांधकर भेजता खुद के फोटो, बोला – मेरा अपहरण हो गया 4 लाख भेजो, वरना मुझे मार डालेंगे, हुआ ये खुलासा

मोबाइल दुकान संचालित करने वाले व्यापारी ने खुदका अपहरण कराया और फिर भैय्या-भाभी से मांगी 4 लाख की फिरौती

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Oct 20, 2019

हाथ-मुंह बांधकर भेजता खुद के फोटो, बोला - मेरा अपहरण हो गया 4 लाख भेजो, वरना मुझे मार डालेंगे, हुआ ये खुलासा

हाथ-मुंह बांधकर भेजता खुद के फोटो, बोला - मेरा अपहरण हो गया 4 लाख भेजो, वरना मुझे मार डालेंगे, हुआ ये खुलासा

इंदौर. न्यू हरसिद्धि नगर खजराना थाना क्षेत्र में व्यापारी मनोज कुमार पिता कुंवरपाल सिंह चौधरी उम्र 30 साल10 अक्टूबर को किराने की दुकान पर सामान लाने का बोलकर निकला लेकिन घर वापस नहीं लौटा। इसी कड़ी में एक नया मोड़ सामने आया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि व्यापारी ने कर्ज के चलते अपने अपहरण की कहानी स्वयं रची थी।

मनोज ने अपने ही नंबर से फोन कर भाभी को बोला कि मुझे किडनेप कर लिया है और किडनेपर 400000 मांग रहे हैं वह भाई से बोल कर उसके अकाउंट में पैसा जमा करवा दें। वरना वो उसे जान से मार देंगे और भैय्या-भाभी ने उसे रुपए भी ट्रांसफर कर दिए। हालांकि पुलिस ने मनोज को बंधक बनाकर फिरौती मांगने संबंध में धारा 364-ए भादवी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी थी।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रुचिवर्धन मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन 02 श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना एस.के.एस तोमर के निर्देशन में टीम गठित की गई। टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपहर्ता की तलाश के प्रयास कि ए जा रहे थे। तब ही पता चला कि अपहर्ता ने दिल्ली, मथुरा व जयपुर के एटीएम से पैसे निकाले गए थे। प्रकरण में सभी कडिय़ों को जोडक़र तथा मुखबिर से प्राप्त सूचना के बाद पता चला कि अपहरण हुआ ही नहीं था तब ही पुलिस ने तत्काल राजस्थान टीम जयपुर की एक होटल से बरामद किया गया।

अपहर्ता ने पूछताछ में बताया कि उसकी चित्रा नगर में किराए की मोबाइल शॉप है, जिसमें वह एमपी ऑनलाइन का काम करता है तथा मोबाइल फाइनेंस कर बेचता है। उक्त दुकान के पास में ही उसकी किराने की दुकान है जो उसकी पत्नी संभालती है। उसके सिर पर डेढ़ लाख रुपए से अधिक का कर्जा हो गया था, उससे कर्जाधारी लोग पैसा मांग रहे थे, कर्जाधारियों से परेशान हो गया था। उसे कुछ न सूझा तो उसने खुद के अपहरण की कहानी रच दी तथा वह पुलिस व परिवारजनों को भ्रामक मैसेजो के माध्यम से लगातार भ्रमित करता रहा। किंतु पुलिस की सूझबूझ के आगे वह टिक नहीं पाया।