26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई में आई इंदौरियंस को नमकीन की याद, वॉट्सएप पर डिमांड के बाद व्यापारी ने फ्लाइट से भेजा नमकीन

इंदौर के नमकीन के लिए दुबई में रहने वाले इंदौरियों ने बनाया 'स्वादिष्ट और चटपटा' ग्रुप, ऑर्डर देकर इंदौर से मंगाया 300 किलो नमकीन..

2 min read
Google source verification
indore_namkeen.jpg

इंदौर. एक बात तो है इंदौरियों की बात ही कुछ अलग है फिर चाहे साफ सफाई की बात हो या फिर स्वाद की। वो किसी भी चीज में कंप्रोमाइज नहीं करते हैं और इंदौरियों के स्वाद से ही जुड़ा एक बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है। ये मामला इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें विदेश में बैठे इंदौरियों को जब इंदौर के चटपटे नमकीन की याद आई तो उन्होंने वॉट्सएप पर ग्रुप बनाकर दुबई से ही 300 किलो नमकीन का ऑर्डर एक नमकीन व्यापारी को दिया और नमकीन व्यापारी ने बकायदा फ्लाइट से दुबई तक इंदौर का 300 किलो सेव और मिक्चर नमकीन भेजा।

नमकीन की याद आने पर बनाया वॉट्सएप ग्रुप
कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान दुबई में रहने वाले इंदौरियों को जब इंदौर के स्वादिष्ट नमकीन की याद आई तो उन्होंने इंदौर के नमकीन को पाने के लिए वॉट्सएप पर एक स्वादिष्ट और चटपटा नाम से एक अनोखा ग्रुप बना डाला। इस ग्रुप में दुबई में ही रहने वाले इंदौर के लोगों को जोड़ा गया और जब ग्रुप पर इंदौर के नमकीन की चर्चा छिड़ी तो मानिए सबके मुंह में पानी आ गया। हर कोई इंदौर के नमकीन को खाने की इच्छा जाहिर करने लगा और देखते ही देखते करीब 300 किलो
इंदौर के नमकीन की डिमांड हो गई। बड़ी मात्रा में नमकीन की डिमांड होने पर दुबई में ही रहने वाले एक शख्स ने जो कि इस ग्रुप का मेंबर था उसने इंदौर के एक नमकीन व्यापारी मनीष अग्रवाल से संपर्क किया और उन्हें पूरी बात बताई। जिसके बाद इंदौर के व्यापारी मनीष अग्रवाल ने नमकीन का ऑर्डर लिया और इंदौर के नमकीन के शौकीन इन लोगों तक बकायदा नमकीन पहुंचाने के लिए 300 किलो नमकीन कार्गो फ्लाइट से रवाना भी कर दिया।

हर व्यक्ति तक घर नमकीन को पहुंचाने की व्यवस्था
कार्गो फ्लाइट से इंदौर से दुबई नमकीन पहुंचाने वाले व्यापारी मनीष अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन डिमांड और जानकारी मिलने के बाद उन्होंने नमकीन को फ्लाइट के जरिए इंदौर पहुंचाया है। इंदौर से फ्लाइट से दुबई तक नमकीन पहुंचाने में प्रति किलो पर 350 रुपए भिजवाने का चार्ज लगने की जानकारी व्यापारी ने दी है साथ ही ये भी बताया है कि उन्होंने इस तरह की व्यवस्था की है कि जिन भी लोगों ने नमकीन का ऑर्डर दिया था उनके घर तक ये नमकीन पहुंचाया जाएगा।