16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CA and CPT result declared- इंदौर के आयुष 5वीं रेंक पर

CA and CPT result declared- इंदौर के आयुष 5वीं रेंक पर

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Jul 20, 2018

ca cpt

CA and CPT result declared- इंदौर के आयुष 5वीं रेंक पर

इंदौर. आज सीए और सीपीटी का रिजल्ट घोषित हुआ। इंदौर से आयुष अग्रवाल ऑल इंडिया ५वीं रेंक पर रहे। वहीं टॉप 38 में किशन राठी का नाम भी शामिल है। सीपीटी में द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआई) सीए फाइनल, फाउंडेशन और कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) का परिणाम 20 जुलाई को जारी हुआ। इस संबंध में आइसीएआई की ओर से वेबसाइट पर एक सर्कुलर भी जारी किया गया है। इसमें बताया गया था कि रिजल्ट शाम तक घोषित होंगे पर दोपहर में रिजल्ट घोषित हो गया। साथ ही 50 रैंक तक ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट जारी की गई। स्टूडेंट्स परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए उन्हें रिजल्ट अपडेट्स एसएमएस के जरिए भी मिला। इसके लिए उन्हें अलग-अलग विकल्प और स्टेप बताए गए हैं। विकल्प में सीए फाइनल एग्जामिनेशन ओल्ड कोर्स, सीए फाइनल एग्जामिनेशन न्यू कोर्स, फाउंडेशन एग्जामिनेशन और कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट शामिल है।

इस साल मई और जून में हुई चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की फाइनल परीक्षा का रिजल्ट 20 जुलाई को दोपहर में घोषित हुआ। इसके साथ ही फाउंडेशन परीक्षा और कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) के नतीजे भी जारी किए गए।

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से वेबसाइट पर जारी सर्कुलर के अनुसार इसमें 50 रैंक तक ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट में चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में 50 फीसदी अंक हासिल करने वाले अभ्यार्थियों के ही नाम होंगे। फाउंडेशन और सीबीटी परीक्षा में 50 फीसदी अंक हासिल करने वाले ही पास माने जाएंगे।

परीक्षार्थी छात्र यह रिजल्ट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर विजिट कर देख सकते हैं।

परीक्षार्थियों को इन परीक्षाओं के नतीजे ई-मेल और एसएमएस के जरिए भी मिल सकेंगे. इसके लिए उन्हें अलग-अलग विकल्प और स्टेप बताए गए हैं। विकल्प में सीए फाइनल ओल्ड व न्यू कोर्स, फाउंडेशन और सीपीटी का विकल्प शामिल है। जिस छात्र ने जो एग्जाम दिया है, वो उस विकल्प पर जाकर खुद को रजिस्टर करा सकता है।

परीक्षार्थी छात्र ऐसे चेक करें रिजल्ट

- आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर विजिट करें

- अपने एग्जाम सेक्शन पर क्लिक करें

- फाइल डाउनलोड करें और आगे के लिए एक प्रिंट अपने पास सुरक्षित रख लें