14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलगर्ल बनने के लिए हो रही थी ऑनलाइन भर्ती, इंदौर की इस वेबसाइट पर किया एप्लाई

एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट बनाने वाले आरोपित युवतियों की ऑनलाइन भर्ती भी करते थे .....

2 min read
Google source verification
indore

इंदौर . एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट बनाने वाले आरोपित युवतियों की ऑनलाइन भर्ती भी करते थे। ऑनलाइन भर्ती के लिए भी उन्होंने वेबसाइट बना रखी थी।

दो दिन पहले साइबर सेल की गिरफ्त में आए एस्कॉर्ट सर्विस के लिए वेबसाइट बनाकर उसका संचालन करने वाला हर्षल झा देह व्यापार का गिरोह चलाने वाले सागर जैन के लिए काम करता था। सागर के कहने पर ही उसने वेबसाइट बनाई थी, जिस पर ऑर्डर करने वालों को सागर जैन कॉल गर्ल उपलब्ध करा देता था।

सागर जैन के जेल जाने के बाद आरोपित ने हरियाणा जाकर साथी विकास के साथ मिलकर विदेशी एडल्ट वेबसाइट्स के लिए काम शुरू किया था। एसपी जितेंद्रसिंह की टीम को पूछताछ में पता चला कि आरोपित ने सागर के साथ मिलकर एस्कॉर्ट सर्विस के लिए ऑनलाइन युवितयों की भर्ती के लिए जॉब पोर्टल भी शुरू किया था। साइबर सेल ने इस पोर्टल की भी जांच की है।

बंद होगी आरोपितों की वेबसाइट्स
आरोपितों ने एस्कॉर्ट सर्विस के लिए सुबीना व रक्ति सलूजा नाम से वेबसाइट्स बना रखी थी। साइबर सेल ने इन वेबसाइट्स को इंटरनेट से हटाने के लिए कोर्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी जितेंद्रसिंह के मुताबिक, वेबसाइट्स गो डैडी के सर्वर पर चल रही थी, जहां से उन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एटीएम लूटने के पहले पकड़ाए हथियारबंद बदमाश
कोठारी मार्केट चौराहे से पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एटीएम लूटने की साजिश रचते पांच आरोपितों को हथियारों के साथ पकड़ा। सेंट्रल कोतवाली टीआई कर्णीसिंह शक्तावत ने बताया, महाराजा काम्प्लेक्स के तलघर की घेराबंदी कर छोटू उर्फ सिकन्दर निवासी सहयोग नगर, अज्जू उर्फ अतीक उर्फ सलमान पिता अजीज खान निवासी राजकुमार नगर, सलीम पिता मुनव्वर ल रईस पिता शौकत अली निवासी गीता पैलेस और विनोद उर्फ भूरी पिता राधेश्याम राठौर निवासी राजनगर को पकड़ा।

आरोपितों के पास से एक देशी कट्टा, एक तलवार, एक चाकू व एक टॉमी जब्त हुई। आरोपित लालगली के पास के एटीएम को लूटने की तैयारी में थे।