16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरियों की आई बहार: कैंपस प्लेसमेंट के लिए डीएवीवी आई 105 कंपनियों ने ऑफर की 1408 नौकरियां

पिछले साल की तुलना में औसत पैकेज में इजाफा, एक छात्र को रिकॉर्ड 1.13 करोड़ का भी पैकेज।

2 min read
Google source verification
नौकरियों की आई बहार: कैंपस प्लेसमेंट के लिए डीएवीवी आई 105 कंपनियों ने ऑफर की 1408 नौकरियां

नौकरियों की आई बहार: कैंपस प्लेसमेंट के लिए डीएवीवी आई 105 कंपनियों ने ऑफर की 1408 नौकरियां

इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के विभागों में इस सीजन की प्लेसमेंट प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो चुकी है। इस बार कैंपस प्लेसमेंट में अलग-अलग सेक्टर की 105 कंपनियों ने स्टूडेंट्स को कसौटी पर परखा। कंपनियों ने काबिलियत के आधार पर 1408 को जॉब के ऑफर भी दिए हैं। हालांकि, कंपनियों की संख्या और कुल ऑफर पिछले प्लेसमेंट सीजन की तुलना में कम रहे।

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो.रेणु जैन, रजिस्ट्रार अजय वर्मा, सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के डॉ.गोविंद माहेश्वरी, अवनीश व्यास, डॉ.सुरेश पाटीदार, डॉ.निशिकांत वायकर और डॉ.नितिन नागर ने 2022-23 की प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की। मालूम हो, इस सीजन में आइआइपीएस से एमटेक करने वाले साहिल अली को 1.13 करोड़ का पैकेज भी मिला है। पिछले सीजन में 156 कंपनियों ने प्लेसमेंट किए थे। इस बार कंपनियों और ऑफर की संख्या कम होने के बावजूद औसत पैकेज 6.32 लाख रुपए सालाना का रहा। पिछले बार ये 5.57 लाख था। नौकरियां पाने वालों में 67 प्रतिशत लड़के और 33 प्रतिशत लड़कियां हैं।

ऑफर-पैकेज में आईईटी टॉप पर
प्लेसमेंट में आईईटी (इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) ने फिर बाजी मारी है। आईईटी से बीटेक करने वालों को ही कुल 753 ऑफर मिले जिनमें 434 यूनिक ऑफर थे। आईईटी का अधिकतम पैकेज 28 लाख और औसत पैकेज 7.29 लाख रुपए रहा।

ई-कॉमर्स डोमेन में 64 फीसदी ऑफर
सबसे ज्यादा नौकरियां ई-कॉमर्स डोमेन में ऑफर की गई है। रिपोर्ट के अनुसार 64 फीसदी प्लेसमेंट ई-कॉमर्स में हुए। इसके बाद फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन में 12 फीसदी, मार्केटिंग मैनेजमेंट में 8 फीसदी, हॉस्पिटैलिटी में 5 फीसदी नौकरियां ऑफर हुई हैं।

विभाग : कुल ऑफर : अधिकतम पैकेज : औसत पैकेज
आईईटी : 753 : 28 लाख : 7.29 लाख
आइआइपीएस : 135 : 46 लाख : 5.90 लाख
स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस : 97 : 7.25 लाख : 4.74 लाख
स्कूल ऑफ डाटा साइंस : 18 : 9.30 लाख : 4.18 लाख
आइएमएस : 311 : 18.5 लाख : 6.16 लाख
आइआइपीएस : 75 : 18 लाख : 5.85 लाख
स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स : 07 : 7.80 लाख : 4.69 लाख
आइआइपीएस (एमबीए) : 75 : 18 लाख : 5.85 लाख
स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स : 07 : 7.80 लाख : 4.69 लाख
अन्य विभाग : 10 : 10 लाख : 3.80 लाख