20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pravasi Bharatiya Sammelan 2022: गोल्डन जैकेट में रहेंगे ड्राइवर, अतिथियों के साथ ऐसा रहेगा व्यवहार

प्रवासियों के लाने ले जाने वाले ड्राइवरों की लगी पाठशाला, इतने ही ऑनलाइन भी जुड़े।

2 min read
Google source verification
Pravasi Bharatiya Sammelan 2022: गोल्डन जैकेट में रहेंगे ड्राइवर, अतिथियों के साथ ऐसा रहेगा व्यवहार

Pravasi Bharatiya Sammelan 2022: गोल्डन जैकेट में रहेंगे ड्राइवर, अतिथियों के साथ ऐसा रहेगा व्यवहार

इंदौर. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पहले परिवहन में लगे करीब 300 ड्राइवरों को ड्राइविंग स्किल के साथ ही मेहमानों से अच्छा व्यवहार रखने का प्रशिक्षण दिया गया। मेहमानों को लाने ले जाने और बात करने से लेकर गाड़ी चलाने तक के टिप्स दिए गए। सभी ड्राइवर जैकेट में नजर आएंगे।

मंगलवार को नंदा नगर के ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में प्रवासियों को लाने ले जाने के लिए के लगे वाहनों में तैनात ड्राइवरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था। इसमें आरटीओ प्रदीप शर्मा, प्रभारी अधिकारी अनिल शर्मा, एमपी टूरिज्म के अजीत भास्कर और मधुर टेमले मौजूद थे। 150 ड्राइवर कार्यशाला में मौजूद थे। इतने ही ऑनलाइन जुड़े। अफसरों ने ड्राइवरों को बताया, विदेशों से आने वाले मेहमानों को अतिथि देवो भव: की संस्कृति का परिचय कराते हुए वाहन चलाते समय अच्छा व्यवहार रखना होगा। गाड़ी चलाते समय स्पीड 40 से 70 के बीच रखने को कहा गया। ड्राइवरों को बताया गया कि गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का ध्यान रखें और वाहन को साफ-सुथरा रखें। मेहमानों के सामने गुटखा या फिर नशा कर नहीं पहुंचे। अगर मेहमान कहें तो ही म्यूजिक चलाएं अन्यथा बंद रखें। उनके आने जाने दोनों समय कार के गेट खोलें और बंद करें। गाड़ी छोड़कर कहीं न जाएं। उनसे सम्मान पूर्वक बात करें। मालूम हो, मेहमानों को लाने ले जाने के लिए एमपी टूरिज्म के माध्यम से करीब 800 कार-बस का अनुबंध किया गया है। अनुबंधित कंपनी ड्राइवरों को गोल्डन कलर की एक-एक जैकेट देगा।

एयरपोर्ट, कार्यक्रम स्थल व होटल्स पर तैनात रहेंगें आरटीपीसीआर जांच दल

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट की व्यापक तैयारियां अब अंतिम दौर में पहुंच गई है। आयोजन स्थल पर स्टेज, प्रदर्शनी स्थल, रजिस्ट्रेशन सेंटर व एयरपाेर्ट का काम चल रहा है। मंगलवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के मिनट टू मिनट कार्यक्रम को लेकर तैनात अफसरों के साथ चर्चा की। सरकार कोविड को लेकर संवेदशील है। तीनों स्थानों पर अलग से कोविड जांच के लिए आरटीपीसीआर दल तैनात किए जा रहे हैं। अधिकारियों को सतर्क किया गया है, प्रवासियों के प्रति पूरी तरह सतर्क रहें।

बुधवार को संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा व पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा की मौजूदगी में बैठक हुई। जिसमें पदस्थ अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने सभी अफसरों से चेक लिस्ट बनाने के लिए कहा है। एसडीएम स्तर के अफसरों की लापरवाही पर संभागायुक्त ने दो टूक कहा, सुधार नहीं किया तो निंलबन की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, सभी स्थानों पर कोविड जांच दल मौजूद रहेंगे। समीक्षा के दौरान राष्ट्राध्यक्षों के साथ भेट एवं उनके भोजन, अन्य कार्यक्रम, प्रदर्शनियों, सामूहिक भोज, हेल्थ कम्युनिकेशन प्लान, विद्युत सुरक्षा, अग्निशमन व्यवस्था आदि पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सभी से कहा गया, जरूरत पड़ने पर तत्काल निर्णय लें।