इंदौर. परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में तेजी से रिवर्स आ रही कार की चपेट में आए स्कूटर सवार के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। टीआइ पंकज द्विवेदी के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब 4 बजे क्लर्क कॉलोनी के समीप गली से रोशन (22) पिता संतोष यादव निवासी रूस्तम का बगीचा स्कूटर से घर जा रहे थे। उस दौरान एक घर से कार तेजी से रिवर्स में निकली। कार रोशन को वाहन सहित घसीटते हुए दीवार से टकरा गई। निजी हॉस्पिटल में घायल का उपचार जारी है। उनके दोनों पैर में फ्रैक्चर हुआ है। कार नंबर के आधार पर केस दर्ज किया है।