फायर ब्रिगेड के मुताबिक, प्रकाश नगर स्थित मकान नंबर 92 के बाहर खड़ी फोर्ड फिगो कार (एमपी 09 सीके 9617) में आग लगने की सूचना मिली थी। कार पुनासा जिला खंडवा के सिंचाई विभाग में उपयंत्री ब्रजमोहनलाल यादव की थी। वे पुनासा से बेटी सोहा को गर्ल्स होस्टल में छोडऩे आए थे। यादव ने बताया, होस्टल के कर्मचारी ने उन्हें कार में आग लगने की सूचना दी थी। वे होस्टल के बाहर पहुंचे तब तक कार से ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी और भंवरकुआं पुलिस मौके पर पहुंची। थोड़ी देर में फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका।