17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान रहें-कोरोना से भी भारी यह बीमारी, 24 घंटे में सामने आए 21 मरीज

मध्यप्रदेश में एक तरफ कोरोना का कहर, तो दूसरी ओर यह बीमारी लोगों को अपनी चपेट में लेने की होड़ में है।

less than 1 minute read
Google source verification
Careful - this disease is heavier than corona, 21 patients appeared

इंदौर. मध्यप्रदेश में एक तरफ कोरोना का कहर, तो दूसरी ओर डेंगू का सितम लोगों को अपनी चपेट में लेने की होड़ में लगा है। पिछले कुछ दिनों से जहां कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं डेंगू भी अपनी रफ्तार बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। शुक्रवार को इंदौर में एक ही दिन में 21 डेंगू के मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया है।


मौसम में बदलाव और ठंड की दस्तक के बावजूद शहर में डेंगू के मरीज कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को फिर एक साथ 21 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही शहर में पिछले 4 माह में सामने आए डेंगू पीडि़तों की तादाद बढ़कर एक हजार तक पहुंच गई। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले दो दिनों से 20 से ज्यादा मरीज सामने आए है। शहर के लगभग हर इलाके में डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। अब तक सामने आए डेंगू मरीजों में एक चौथाई बच्चे डेंगू के शिकार हुए हैं। शुक्रवार को 21 में से एक साथ 10 बच्चों में डेंगू निकला है। इनमें 6 बच्चे अस्पतालों में भर्ती है। शहर में अब तक 254 बच्चे डेंगू से पॉजिटिव निकले हैं।

फर्जी तरीके से पास करने का मामला गर्माया, जो फेल हुए उन्हें नहीं मिलेगा मौका


15 मरीज अस्पतालों में भर्ती

स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार शहर में अधिकृत तौर पर 15 मरीज अस्पतालों में भर्ती है। हालांकि निजी और सरकारी अस्पताल में इससे ज्यादा मरीज भर्ती होकर इलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग उन्हें ही डेंगू का मरीज मानता है जिनकी मेक एलाइजा रिपोर्ट पॉजीटिव है। जबकि निजी अस्पतालों में भर्ती अधिकतर मरीजों की रैपिड टेस्ट में पॉजीटिव रिपोर्ट आई है।