
सहकारिता के सस्पेंड उपायुक्त पर छेड़छाड़ का केस, मैजिक में सवार होकर पकडऩे पहुंची पुलिस
इंदौर. सहकारिता विभाग के सस्पैंड उपायुक्त राजेश क्षेत्री के खिलाफ एमजी रोड पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार सुबह पुलिस टीम मैजिक में सवार होकर घर पहुंची लेकिन वे नहीं मिले।
सुबह करीब 8 बजे एमजी रोड थाने की टीम मैजिक वाहन पर सवार होकर बसंत विहार कॉलोनी में राजेश छत्री के घर पहुंची। टीआई राजेंद्र चतुर्वेदी के मुताबिक, सुबह टीम पहुंंची तो घर में पत्नी व बच्चे मिले। राजेश क्षेत्री को तलाशा लेकिन ता नहीं चल पाया। परिजनों का कहना था कि पिछले 3-4 दिन से राजेश क्षेत्री घर पर नहीं आए है, वे कहीं बाहर गए है। कहा गए इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस टीम वहां से खाली हाथ आ गई। टीआई के मुताबिक, सहकारिता विभाग में कार्यरत महिला अफसर की शिकायत पर राजेश क्षेत्री के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा 354 ए व 354 डी के तहत सोमवार को केस दर्ज किया। महिला अफसर ने वरिष्ठ पुलिस अफसरों को शिकायत कर बताया था कि काम के दौरान उसे परेशान किया जा रहा था। अश्लील हरकत करने के साथ ही मैसेज कर परेशान कर रहे थे।
महिला अफसरों ने कुछ दिन पहले अपनी शिकायत विभाग के वरिष्ठ अफसर व मंत्री को की थी। शिकायत के साथ राजेश छत्री द्वारा किए गए मैसेज भी वरिष्ठों को दिखाए जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड किया था।
Published on:
28 Jan 2020 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
