
कोलंबो यात्रा पर कांग्रेस नेता पंकज संघवी, इधर बेशकीमती जमीन के मामलेे में दर्ज हो गया केस
इंदौर. भंवरकुआं चौराहे के पास बेशकीमती 24000 स्के. फीट जमीन पर फर्जी दस्तावेज से कब्जा करने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता पंकज संघवी व अन्य पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पंकज संघवी इस समय कोलंबो में है।
एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने कायमी भंवरकुआं थाने में कराई है। पुलिस के मुताबिक, गुरु हरकिशन मेडिकोज स्कूल समिति के डायरेक्टर डायरेक्टर डॉ. आरएस मखीजा, डॉ. रमेश बदलानी ने पंकज संघवी और अन्य के खिलाफ शिकायत की थी। इसमें बताया कि संस्था की 24000 स्के. फीट जमीन पर कब्जे के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय में फर्जी दस्तावेज पेश किए। समिति सदस्य जसवीर सिंह छाबड़ा और बलवीर सिंह मखीजा के हस्ताक्षर किए गए जबकि मखीजा की मृत्यु 1996 और चावला की मृत्यु 2008 में हो चुकी है। जिन लोगों की मृत्यू हो चुकी है उनके हस्ताक्षर का दुरुपयोग करने का आरोप है। समिति ने 1989 में एबी रोड पर दीनदयाल उपवन के सामने जमीन खरीदी थी और अभी सोसाइटी का ही कब्जा है। इस जमीन पर स्कूल बनाने की योजना है। जमीन की देखरेख कृपाल सिंह भाटिया और बेटे कर रहे थे और उन्हीं पर फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचने का आरोप है। इस मामले में समिति ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत कर रखी थी और उसकी जांच चल रही थी। आरोप है कि इस बीच 9 मार्च को बाउंसर की उपस्थिति में जमीन पर कब्जे का प्रयास किया। जब उन्हें रोका गया तो बाउंसरों ने बताया कि पंकज संघवी ने कब्जे के लिए भेजा है।
इधर, कांग्रेस नेता पंकज संघवी का कहना है, वह अभी कोलंबो में है । यह जमीन 1998 में उन्होंने खरीदी थी और अभी उनका ही कब्जा है, तमाम आरोप झूठे हैं।
Published on:
16 Apr 2023 01:03 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
