छात्रा की आत्महत्या मामले में पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज किया है। धन्वन्तरि नगर के अभिमान अपार्टमेंट में रहकर पढ़ाई कर रही धार की छात्रा ने 7 जुलाई 2014 को फांसी लगा ली थी। पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन परिजन के बयान व कॉल डिटेल से धार के रितेश चौहान से दोस्ती की बात पता चली।