
(फोटो सोर्स: पत्रिका)
MP News: एमपी के इंदौर जिले में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस इलाज की व्यवस्था की गई है। इसके तहत अस्पताल डेढ़ लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज कर सकेंगे। इंदौर के अधिकांश अस्पतालों ने लोगों की मदद के लिए इस योजना के तहत पंजीयन भी करा लिया है। यह जानकारी कलेक्टोरेट में हुई बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने दी। उन्होंने निजी अस्पताल संचालकों को बताया कि कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम-2025 जिले में लागू की गई है। इसके क्रियान्वयन में इंदौर को मॉडल जिला बनाया जाएगा।
अब सड़क दुर्घटनाओं में घायल किसी भी व्यक्ति का इलाज इंदौर के अस्पतालों में कैशलेस किया जाएगा, जिसकी अधिकतम सीमा डेढ़ लाख रुपए तक होगी। बैठक में आयुष्मान भारत योजना के मुय कार्यपालन अधिकारी डॉ. योगेश भरसट भी मौजूद थे। उन्होंने अस्पताल संचालकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
कलेक्टर ने कहा, अस्पताल संचालक जिला सड़क सुरक्षा समिति के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। सभी संबंधित विभागों, अस्पतालों एवं संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल प्रत्येक व्यक्ति को शीघ्र और समुचित उपचार उपलब्ध हो। योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।
बैठक में बताया कि योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति दुर्घटना में घायल होता है तो उसे अधिकतम सात दिनों तक संबंधित अस्पताल कैशलेस उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। जिला सड़क सुरक्षा समिति मॉनिटरिंग करेगी।
Published on:
29 Jun 2025 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
