ब्यूटी एंड हेयर एक्सपर्ट अर्चना दोशी कहती हैं, मैसी ब्रेड्स स्टाइल में सबसे ज्यादा डिजाइन ऑप्शंस हैं। इसमें हेयर स्टाइलिस्ट के लिए इनोवेशन करने के ज्यादा मौके हैं। इसमें चेहरे की बनावट के मुताबिक डिजाइन सिलेक्ट की जाती है। चोटियां एक, दो, चार या और भी ज्यादा हो सकती हैं। बहुत सारी चोटियों को मिलाकर पीछे एक बड़ी चोटी बनाई जा सकती है या उस चोटी को आधी खोल कर भी रख सकते हैं, जिससे एक नया स्टाइल सामने आ सकता है। सामने पफ भी हो सकता है और नहीं भी या छोटी लट रखी जा सकती है।