21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेयर स्टाइलिंग में छाया केजुअल लुक

गल्र्स पसंद कर रही हैं मेसी ब्रेड्स, ऑफिस से लेकर पार्टीज तक में हो रहा इस्तेमाल

2 min read
Google source verification

image

dheeraj sharma

Mar 02, 2016

इंदौर.
हेयर स्टाइलिंग में इन दिनों मैसी लुक छाया हुआ है। बन और ब्रेड्स यानी जूड़ा हो या चोटी दोनों में मैसी लुक पहली पसंद है। मैसी ब्रेड्स को ऑफिस से लेकर पार्टीज तक में इस्तेमाल किया जा रहा है। फिल्म एक्ट्रेस भी इस लुक में नजर आने लगी हैं। मैसी लुक दरअसल एेसा कैजुअल लुक है, जिसमें बाल कुछ बिखरे से दिखते हैं। मैसी ब्रेड्स एेसी चोटियां हैं, जो ढीली बांधी जाती हैं या बांधने के बाद उन्हें ढीला किया जाता है ताकि बेफिक्री सा लुक आए। ये लुक देखने में आसान जरूर है, लेकिन बनाना और मेंटेन करना काफी मुश्किल है।


इनोवेशन के हैं चांस

ब्यूटी एंड हेयर एक्सपर्ट अर्चना दोशी कहती हैं, मैसी ब्रेड्स स्टाइल में सबसे ज्यादा डिजाइन ऑप्शंस हैं। इसमें हेयर स्टाइलिस्ट के लिए इनोवेशन करने के ज्यादा मौके हैं। इसमें चेहरे की बनावट के मुताबिक डिजाइन सिलेक्ट की जाती है। चोटियां एक, दो, चार या और भी ज्यादा हो सकती हैं। बहुत सारी चोटियों को मिलाकर पीछे एक बड़ी चोटी बनाई जा सकती है या उस चोटी को आधी खोल कर भी रख सकते हैं, जिससे एक नया स्टाइल सामने आ सकता है। सामने पफ भी हो सकता है और नहीं भी या छोटी लट रखी जा सकती है।


ज्यादा टिवस्ट और ज्यादा टर्न

दोशी ने बताया, मैसी ब्रेड्स के लिए बालों को ज्यादा टिवस्ट और ज्यादा टर्न किया जाता है। माथे पर फ्रिंज हो तो उन्हें खुला छोड़कर साइड में बालों को टर्न करते हुए पीछे ले जाकर ढीली ब्रेड्स बनाई जाती है। इन्हें बनाने मे यू पिन्स का काफी इस्तेमाल किया जाता है। पार्टी में जाना हो तो हेयर स्प्रे इस्तेमाल किया जाता है।


एेसे बनाएं मैसी ब्रेड

सबसे पहले बालों की साइड पार्टिंग करें। एक साइड थोड़े से बाल लेकर ट्विस्ट करें।

यू पिन की मदद से बालो को उठाते हुए क्लिप करें। पीछे बालों की चोटी बनाएं, लेकिन चोटी ढीली गूंथे। चोटी बन जाने के बाद उसे थोड़ा और खोलें और उसे आगे की ओर रखें। बालों पर सेटिंग स्प्रे करें ताकि बाल वैसे ही बने रहें।

ये भी पढ़ें

image