
CBSE RESULT : 99 प्रतिशत के साथ सिटी टॉपर बनीं लिची शर्मा, बतूल कमरी सेकंड टॉपर VIDEO
इंदौर. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं के रिजल्ट गुरुवार दोपहर को जारी कर दिए हैं। सभी जोन के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं। शहर के सिका स्कूल की लिची शर्मा ने 99 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। उन्होंने बिजनेस स्टडी में 100, इकोनॉमिक्स में 100, मैथ्स में 98, इंग्लिश में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही शहर की बतूल कमरी 98.2प्रतिशत के साथ सेकंड टॉपर रही हैं। उन्होंने कॉमर्स में 100, मैथ्स में 100, बिजनेस स्टडी में 100, इंग्लिश में 98, मैथ्स में 95, फिजिकल एजुकेशन में 98 और अकाउंट्स में 92 अंक हासिल किए हैं। बतूल ने बताया कि उनके पिता मुजफ्फर हुसैन रियल स्टेट का काम करते हैं। बड़ी बहन आर्किटेक्चर है। सफलता के लिए उन्होंने पिछले 10 साल के पेपर सॉल्व किए। वीक पॉइंट्स पर ज्यादा फोकस किया। परिवार के कार्यक्रमों में ज्यादा भागीदारी नहीं की, पढ़ाई पर ही ध्यान दिया। दोनों कॉमर्स स्ट्रीम से हैं।
बता दें कि चुनाव के कारण इस बार सीबीएसई की परीक्षाएं जल्दी हुई थीं। कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया को 15 अप्रैल तक खत्म कर लिया गया था। पिछली बार 10वीं का रिजल्ट 26 मईं और 12वीं का रिजल्ट 29 मई को जारी किया गया था। इस बार 1.70 करोड़ कॉपी का मूल्यांकन सीबीएसई ने किया है। इन कॉपी को तीन हजार मूल्यांकन केन्द्रों पर जांचा गया है। एक शिक्षक एक दिन में करीब 25 कॉपी का मूल्यांकन पूरा करता है। इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से कुल 33,86,613 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया, वहीं छात्राओं की बात करें तो सबसे ज्यादा बोर्ड परीक्षा में दिल्ली की छात्राओं ने हिस्सा लिया।
अजमेर रीजन में आता है मप्र
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में अजमेर, नई दिल्ली, इलाहाबाद, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, देहरादून, पंचकुला, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर, बेंगलूरु, चंडीगढ़, भोपाल, नोएडा, पुणे एवं दिल्ली वेस्ट रीजन आता है। मप्र का पूरा क्षेत्र अजमेर रीजन में आता है।
Published on:
02 May 2019 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
