24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 लाख लूटने के बाद गर्ल फ्रेंड के साथ मनाई पार्टी, अब पहुंचे हवालात

सोशल मीडिया के अकाउंट के जरिए करते है लड़कियों से दोस्ती, लोहा व्यापारी को लूटने वाले रिमांड पर

less than 1 minute read
Google source verification
10 लाख लूटने के बाद गर्ल फ्रेंड के साथ मनाई पार्टी, अब पहुंचे हवालात

10 लाख लूटने के बाद गर्ल फ्रेंड के साथ मनाई पार्टी, अब पहुंचे हवालात


इंदौर. छोटीग्वालटोली थाना क्षेत्र में लोहा व्यापारी से 10 लाख लूटने वाले बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बदमाशों ने वारदात के बाद अपनी गर्लफ्रैंड के साथ पार्टी मनाई थी। आरोपियों ने सोशल मीडिया अकाउंट बना रखे है जिसके जरिए लड़कियों से दोस्ती करने के बाद उन पर पार्टी में हजारों खर्च करते है। आरोपियों से 8 लाख 60 हजार रुपए, लेपटॉप आदि सामान बरामद हुआ है।
टीआइ राकेश मोदी के मुताबिक आरोपी अमित पिता राजकुमार बंशीवाल निवासी कुलकर्णी भट्टा, आयुष उर्फ गोलू उर्फ मॉडल पिता संदीप सिंह निवासी न्यू गौरी नगर, सीताराम पिता रमेश चौरसिया निवासी आदिनाथ नगर, प्रथम पिता जितेंद्र यादव निवासी न्यू गौरी नगर को कोर्ट में पेश कर 1 दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपियों ने 10 लाख लूटने के बाद विजय नगर क्षेत्र के कैफे में गर्लफ्रैंड को 15 से 20 हजार की पार्टी दी थी। बदमाशों के अपराधिक रिकार्ड मिले है। आरोपियों से पता चला है कि वारदात के पूर्व वे ऐसे शॉप संचालक को तलाशते थे, जिसने दुकान बंद की है या उसके हाथ में बैग है। ऐसे व्यापारी का सभी पीछा करते और फिर सुनसान रास्ते पर वारदात कर भाग जाते। आरोपियों से सेंट्रल कोतवाली पुलिस भी पूछताछ करने वाली है। गौरतलब है कि लोहा व्यापारी शहनवाज खान दोपहिया से घर जा रहे थे। नसिया रोड पर घेरकर बैग छिना और चाकू से हमला किया। वहां से गुजर रहे परिवार ने टोका तो आरोपी उन पर भी हमले का प्रयास करने लगे। 10 लाख लूटने के बाद बदमाश फरार हो गए। व्यापारी ने घायल हालत में परिजनों को सूचना दी।