
‘आकाश’ के नजदीकी की लाइसेंसी बंदूक से हुए थे हवाई फायर !, आरोपी भूमिगत, पुलिस ने मारे छापे
इंदौर. विधायक आकाश विजयवर्गीय ( Aakash vijayvargiya ) को जमानत मिलने के बाद जेल से छूटने पर खुशी में हवाई फायर करने वाले को पुलिस अभी तक उसे पकड़ नहीं पाई है। उसकी तलाश में छापे मारे जा रहे हैं। इस बीच यह बात सामने आ रही है कि संदेही आरोपी बचने के लिए झूठ बोल रहा है, उसने विधायक के नजदीकी की लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर किया था, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद एयरगन से फायर करने की बात कही।
हर्ष फायर कर हो गया भूमिगत
संयोगितागंज पुलिस ने धारा 336 के तहत केस दर्ज किया है। हवाई फायर के बाद संदेही का वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कह रहा है कि एयरगन से फायर किया। पास के बाइक शोरूम में आने की बात कही और खुद का नाम कृपालसिंह बताया था। छानबीन में पता लगा कि संदेही का नाम कृपालसिंह नहीं वरन सिद्धार्थ है और वह तेजाजी नगर इलाके में रहता है। लाइसेंसी बंदूक विधायक के नजदीकी की है, जिसे संंदेही ने लेकर चलाई। घटना के बाद से वह भूमिगत हो गया है। संयोगितागंज पुलिस ने सोमवार को बाइक शोरूम जाकर छानबीन की लेकिन वहां संदेही के आने की पुष्टि नहीं हो पाई। विधायक के कार्यालय पर टीम गई थी, फोटो दिखाकर पहचान के प्रयास हुए लेकिन सफलता नहीं मिली।
अलग-अलग नाम पता चले हैं
सीएसपी ज्योति उमठ ने कहा, टीम तलाश में लगी है। संदेही के अलग-अलग नाम पता चले है। सिद्धार्थ शर्मा, राजा शर्मा व गौतम नाम बताए हैं। किसी मयूरेश की बंदूक होने की बात भी कही जा रही है, लेकिन जब आरोपी नहीं मिलता कुछ कहा नहीं जा सकता। अगर बंदूक किसी और की होने की बात सामने आई तो धारा बढ़ाने के साथ उसे भी आरोपी बनाया जाएगा।
Published on:
02 Jul 2019 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
