17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 भू माफिया चंपू 16 तक रिमांड पर

क्राइम ब्रांच ने कहा लगातार आ रही हैं शिकायतें 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Jul 13, 2016

champu

champu


इंदौर. क्राइम ब्रांच ने चंपू उर्फ रितेश अजमेरा को मंगलवार कोर्ट में पेश किया, जहां उसकी रिमांड 16 जुलाई तक बढ़ा दी। क्राइम ब्रांच ने चंपू के खिलाफ लगातार आ रही शिकायतों का हवाला देकर रिमांड की अवधि बढ़ाने की मांग की थी। इधर, चंपू के फरार भाई निलेश की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

दफ्तर पहुंचे तो धमकाकर भगा दिया

मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में राजेश पुराणिक और संजय मेहता ने डीआईजी संतोषकुमार सिंह से कहा कि वर्ष 2007 से 2009 के बीच फीनिक्स टाउनशीप में प्लॉट नंबर 833, 834 व 835 का पूरा पेमेंट करने के बाद चंपू ने उक्त प्लॉट किसी और को बेचने की बात कही और डेढ़ लाख रुपए और लेकर प्लॉट नंबर 1225, 1226 और 1227 की रजिस्ट्री कर दी। यह खेती के प्लाट निकले। इसके बाद चंपू और निकुल कापसी द्वारा की गई रजिस्ट्री लेकर दफ्तर पहुंचे तो धमकाकर भगा दिया। वर्ष 2013 में लसूडिय़ा थाने सहित पुलिस-प्रशसान के अफसरों को शिकायत की। उज्जैन से आई सुमनलता पति रमेशचंद्र शर्मा ने परिवार के साथ पहुंचकर वर्ष 2007 में चंपू द्वारा प्लॉट के नाम पर 2.71 लाख रुपए लेने के बाद लगातार चक्कर कटवाने की शिकायत की है।

ये भी पढ़ें

image