18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदन नगर से फूटी कोठी तक की रोड होगी सुंदर

सौंदर्यीकरण के साथ ग्रीन बेल्ट की जमीन बचाएगा नगर निगम

2 min read
Google source verification
indore

इंदौर पश्चिमी रिंग रोड यानी चंदन नगर से फूटी कोठी तक की रोड को सुंदर बनाने का मुहूर्त नगर निगम ने निकाल लिया है। तकरीबन साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से इस रोड पर विकास होगा, जिसको लेकर टेंडर जारी हो गए हैं। निगम रोड सौंदर्यीकरण के साथ ग्रीन बेल्ट की जमीन को कब्जों से बचाने का काम भी करेगा। इसके साथ ही दो अन्य सडक़ों के सौंदर्यीकरण का काम भी निगम ने शुरू कर दिया है।
एक तरफ जहां निगम शहर की सडक़ों का चौड़ीकरण कर रहा है, वहीं पहले से चौड़ी रोड का सौंदर्यीकरण करने काम शुरू कर दिया गया है। निगम परिषद की बैठक में सडक़ सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद जनकार्य विभाग के जिम्मेदार अफसर काम पर लग गए हैं। इसके चलते 11 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि खर्च कर पश्चिम शहर की ३ सडक़ों को संवारने के लिए चिह्नित कर योजना बनाकर काम शुरू किया। पश्चिम शहर की जिन ३ सडक़ों को सुंदर बनाने का बीड़ा उठाया गया है उनमें फूटी कोठी से गौपुर चौराहे तक, महूनाका से फूटी कोठी चौराहा तक मार्ग के पुनर्नियोजन के साथ सौंदर्यीकरण और चंदन नगर चौराहे से फूटी कोठी चौराहे तक रोड का सौंदर्यीकरण करना शामिल है। इनमें से महू नाका से फूटी कोठी चौराहा तक मार्ग के पुनर्नियोजन के साथ सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है, वहीं चंदन नगर चौराहे से फूटी कोठी चौराहे तक रोड का सौंदर्यीकरण करने को लेकर टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इस रोड पर सौंदर्यीकरण करने के साथ विकास कार्यों पर साढ़े ३ करोड़ रुपए खर्च होंगे। तीसरी रोड फूटी कोठी से गौपुर चौराहे तक मार्ग का सौंदर्यीकरण करने को लेकर टेंडर जारी होने वाले हैं।
रोड सौंदर्यींकरण का काम पूरा करने की मियाद 11 माह रखी गई है। मालूम हो कि निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सरवटे टू गंगवाल बस स्टैंड, महूनाका से टोरी कॉर्नर, राजमोहल्ला चौराहे से बड़ा गणपति (गणेशगंज) तक, जिंसी डिपो से बड़ा गणपति चौराहे तक की रोड चौड़ीकरण कर रहा है। इन पर डिवाइडर बनने के साथ आकर्षक पौधे और लाइट लगाने का काम चल रहा है। इसके साथ ही शहर की 8 रोड चौड़ीकरण के लिए चिह्नित होने के साथ टेंडर जारी हो गए हैं।