8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरनेशनल फ्लाइट्स के समय में बदलाव, अब अप्रैल से नया शेड्यूल

flight from indore : एयर इंडिया (Air India ) द्वारा जानेवाली शारजाह फ्लाइट 1 अप्रैल से और 4 अप्रैल से दुबई फ्लाइट नए टाइम टेबल पर चलेंगी

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Nisha Rani

Mar 29, 2024

aviones.jpg

flight from indore : इंदौर से जाने वाली दो फ्लाइट का समय अप्रैल से बदल जाएगा। एयर इंडिया द्वारा जानेवाली शारजाह फ्लाइट 1 अप्रैल से और 4 अप्रैल से दुबई फ्लाइट नए टाइम टेबल पर चलेंगी। 1 अप्रैल से हर सोमवार शारजाह उड़ान रात 10.35 बजे इंदौर पहुंचेगी और 2 अप्रैल को उड़ान रात 12.10 बजे रवाना होगी, जो उसी दिन सुबह 6:45 बजे रवाना हो रही थी। अब दुबई फ्लाइट 4 अप्रैल गुरुवार को रात 10.30 बजे इंदौर पहुंचेगी, जो इससे पहले रात 9.35 बजे आती थी।

टीएएआई (Travel Agents Association Of India) के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन कहते हैं कि नए स्कीम के अनुसार पर्यटकों को होटल में अरली चेक-इन के दिन के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इससे शारजाह से आने वाले पर्यटकों को अधिक परेशानी हो सकती है, क्योंकि उन्हें रात के करीब ही पहुंचना होगा।

जादौन बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दोपहर में विदेशी एयरपोर्ट पर पहुंचती हैं, जिससे यात्रियों को होटल में चेक-इन करने का समय मिलता
है, और इससे होटल का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता।

शारजाह उड़ान
आइएक्स256 - प्रत्येक शनिवार, सोमवार शाम 5.50 बजे शारजाह से रवाना होकर रात 10.35 बजे इंदौर पहुंचेगी।
आइएक्स255 - प्रत्येक रविवार, मंगलवार रात 12.10 बजे इंदौर से रवाना होकर रात 2.05 बजे शारजाह पहुंचेगी।


आइएक्स258 - प्रत्येक गुरुवार शाम 5.40 बजे दुबई (यूएई समयानुसार) से रवाना होकर रात 10.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
आइएक्स257 - प्रत्येक शुक्रवार रात 12.40 बजे इंदौर से रवाना होकर रात 2.55 बजे दुबई (यूएई समयानुसार) पहुंचेगी।