
दुबई से चल रहा टेलीग्राम टास्किंग के माध्यम से धोखे का खेल
इंदौर. टेलीग्राम ऐप पर टास्किंग के माध्यम से झांसा देकर लाखों की ठगी करने का खेल दुबई से चल रहा है। अहमदाबाद से एक्टिवेटेड अंतरराष्ट्रीय रोमिंग मोबाइल सिम दुबई पहुंचाई गई, जिसके जरिए धोखे का खेल शुरू हुआ। साइबर सेल ने निजी इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी सहित दो आरोपियों को अहमदाबाद (गुजरात) से गिरफ्तार किया है। मामले में साॅफ्टवेयर इंंजीनियर युवती को ठगी के 3 लाख रुपए वापस भी करवाए गए।साइबर सेल ने मार्च 2023 मेें टेलीग्राम पर टास्क देकर करीब 16 लाख 64 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में केस दर्ज किया था। एसपी जितेंद्रसिंंह के मुताबिक, पीड़िता को टेलीग्राम ऐप पर विभिन्न वेब एड्रेस भेजकर टास्क दिए। टास्क पूरा होने पर लाखों की कमाई का झांसा दिया गया था। युवती से धीरे-धीरे कर अलग-अलग बैंक खातों में करीब 16 लाख 64 हजार रुपए जमा करवा लिए गए थे। साइबर सेल ने जानकारी निकाली तो पता चला कि अधिकतम ट्रांजेक्शन लिमिट वालेे बैंक खातोंं में ठगी की राशि ट्रांसफर की गई है। निरीक्षक राम सुमेर तिवारी, राजेंद्रसिंह जाट, एसआइ मनीषा पाठोदे की टीम ने छानबीन की। जांच के बाद अहमदाबाद से गोविंद नेमाने और विजय होतवानी को टीम ने गिरफ्तार किया।
................कई निजी बैंक में काम कर चुका है आरोपी
एसपी जितेंद्रसिंह के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि आरोपी गोविंद कई निजी बैंक में अधिकारी के पद पर काम कर चुका है। अभी एक निजी इंंश्योरेंस कंपनी में पदस्थ है। वह अहमदाबाद के एक सरगना के संपर्क में आया। यह गिरोह दुबई मॉड्यूल पर देशभर में धोखाधड़ी करता है। गिरोह का एक सरगना दुबई में रहता है। आरोपी गोविंद मार्च महीने में सरगना से मिलने दुबई भी गया और उसके फ्लैट में रहा। वह यहां से दर्जनों एक्टिवेटेड अंतरराष्ट्रीय रोमिंग मोबाइल सिम लेकर गया था, जो धोखाधड़ी के उद्देश्य से उसको देकर आया। इसी सिम का इस्तेमाल कर साॅफ्टवेयर युवती को टेलीग्राम टास्किंग में उलझाकर लाखों रुपए जमा कराए गए। इसमें से करीब 3 लाख रुपए विजय के खाते में जमा हुए थे। विजय का निजी व्यवसाय है और वह एमएसएमआइ में रजिस्टर्ड कारखाना चलता है। उसने बैंक खाता खोलकर गोविंद को दिया था, जिसमें 3 लाख रुपए जमा हुए। यह राशि पुलिस ने पीड़िता को वापस दिलाई है। बैंक खाते में अन्य धोखाधड़ी की भी राशि जमा हुई है।
..................
अंजान ग्रुप व चैनल से न जुड़ेंपुलिस ने टेलीग्राम पर चल रही धोखाधड़ी को लेकर लोगों को सावधानी बरतने के लिए आगाह किया है।पुलिस अफसरों ने अपील की है कि अंजान ग्रुप और चैनल से न जुड़ें। ये आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं।
..........
ये बरतें सावधानी- टेलीग्राम पर किसी भी अंजान प्रोफाइल, ग्रुप या चैनल से न जुड़ें, न ही किसी दिए वेब एड्रेस पर क्लिक करें।
- क्रिप्टो करेंसी, निवेश पर अत्यधिक लाभ, शाॅपिंग या जॉब आफर्स के लालच में रजिस्ट्रेशन न करें।
- टेलीग्राम पर किसी वेब एड्रेस के माध्यम से ओपन हुए ऐप, वेब पेज पर व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज न करें।
- अपने सभी सोशल मीडिया व ई-मेल अकाउंट्स पर टू फेक्टर आथेंटिकेशन की सुविधा चालू करें, ताकि अकाउंट हैक न हो सके।
Published on:
13 Oct 2023 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
