31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धक्का लगने से गिरे दंपती, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने काफिला रोककर दे दिए एक लाख रुपए, VIDEO

Ladli Behna Yojna : लाड़ली बहना सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिखाई दरियादिली

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jul 11, 2023

धक्का लगने से गिरे दंपती, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने काफिला रोककर दे दिए एक लाख रुपए, VIDEO

धक्का लगने से गिरे दंपती, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने काफिला रोककर दे दिए एक लाख रुपए, VIDEO

इंदौर. लाड़ली बहना सम्मेलन के बाद जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला रवाना हुआ तो धक्का-मुक्की में दिव्यांग दंपती गिर गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान की नजर पड़ी तो काफिला रुकवाया और दंपती की व्यथा सुनकर एक लाख रुपए देने की घोषणा की। घटनाक्रम रूस्तम का बगीचा में रहने वाले प्रकाश रसीले व पत्नी पुष्पा के साथ हुआ। वे सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराजङ्क्षसह चौहान से मिलने पहुंचे थे।

कार्यक्रम खत्म होने के दौरान वे काफिले के पास तक पहुंच गए, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें रोक दिया गया। धक्का लगने से दोनों गिर गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गाड़ी रोककर बात की तो प्रकाश ने बताया कि वे चमड़े के खिलौने बनाते हैं, लेकिन पैसे नहीं होने से काम नहीं कर पाते हैं। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वहां मौजूद अपर कलेक्टर राजेश राठौर को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से पति-पत्नी को 50-50 हजार रुपए देने को कहा। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा के निर्देश पर रेडक्रॉस से एक लाख का चेक दिया।

बहनों को स्कूटर का मिला उपहार

रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 दिव्यांग व 2 निराश्रित बहनों को स्कूटर की चाबी भेंट की। ये बहनें वर्षों से ऑटो व सिटी बस में सफर कर काम कर रही थीं। इन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई थी कि आधी कमाई परिवहन में चली जाती है। कलेक्टर ने रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से स्कूटर भेंट की। सीएम ने इंदौर प्रशासन की तारीफ की।

सवा घंटे में तय हुआ सवा किमी का फासला

मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान के रोड शो में सवा किलोमीटर का फासला सवा घंटे में तय हो पाया, क्योंकि रास्तेभर बहनों का हुजूम स्वागत कर रहा था। किसी ने हार पहनाया तो किसी ने फूल बरसाए। एयरपोर्ट के सामने अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रोड शो शुरू हुआ। आयोजन स्थल वहां से करीब सवा किमी दूर था। सीएम शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देने के लिए रास्तेभर बहनों के मंच लगे थे। कहीं लोकनृत्य हो रहा था तो कहीं देशभक्ति के तराने गूंज रहे थे। एक महिला ने दो किलो वजन की राखी भी भेंट की। भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे व आइडीए अध्यक्ष जयपालङ्क्षसह चावड़ा ने मार्ग की व्यवस्था संभाली। रथ पर सीएम के साथ मंत्री उषा ठाकुर, तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, अजा वित्त विकास निगम अध्यक्ष सावन सोनकर थे।