
Indore News : लाड़ली बहनों की तादाद ने भैया शिवराज सिंह चौहान का बदला अंदाज
इंदौर. लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल सुपर कॉरिडोर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक-एक हजार रुपए की दूसरी किश्त डाली। इस आयोजन में महिलाओं की भीड़ देखकर मुख्यमंत्री भी जोश में आ गए और काफी निराले अंदाज में भाषण दिया। उत्साह और जोश से भरे संबोधन में उन्होंने पूर्व की कमलनाथ सरकार को भी आड़े हाथ लिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे समय मंच के सामने कॉरिडोर से ही बहनों को संबोधित करते रहे। लाड़ली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहनों तक के उनकी सरकार के किए कामों को उन्होंने गिनाए। इस दौरान उन्होंने बहनों को सौगात भी दी। लाड़ली बहनों को संबोधित करने से पहले लाड़ली बहना सेना को शपथ भी दिलाई और कहा कि सेना को अधिकार भी दिए हैं और अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगी। उन्होंने महिला सुरक्षा को बातें कहीं और प्रदेश में बनाए गए सख्त कानून का हवाला दिया।
झलकियां
- आयोजन स्थल तक पहुंचने के चारों और के मार्ग पर भारी जाम लग गया।
- कई बसें तो आयोजन स्थल तक पहुंच ही नहीं पाईं। लाड़ली बहनों से भरी कई बसें आधे रास्ते से ही लौट गईं।
- मुख्यमंत्री के आने का समय सुबह 11.50 बजे था, लेकिन वे दोपहर 1 बजे के आसपास पहुंचे।
- इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों से लाड़ली बहनें कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं।
- कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बहनों के आने के चलते कार्यक्रम स्थल पर बैठने की जगह तक नहीं मिल पाई। इसके चलते लाड़ली बहनें बाहर सडक़ और फुटपाथ पर बैठी रहीं।
- सीएम के भाषण के दौरान बहनें कार्यक्रम स्थल से रवाना होना शुरू हो गई थीं। इस दौरान वे अपनी बसों को ढूंढऩ़े के लिए परेशान होती रहीं।
- सोमवार होने से बहनों के लिए प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोजन, पानी की व्यवस्थाएं तो की थीं, लेकिन अधिकांश बहनों का उपवास होने से उन्हें फलाहार दिया गया। इसमें साबूदाना खिचडी़ से लेकर अन्य सामग्री शामिल रही।
- आयोजन स्थल पर पुलिस की सख्ती का खामियाजा आमजन तो उठाते रहे।
- महापौर रहीं डॉ. उमाशशि शर्मा जैसे-तैसे कर मंच पर पहुंची।
- प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ता बहनों को पीले चावल देकर आमंत्रित कर ले तो आए, लेकिन आयोजन के समापन के बाद उनकी सुध लेने वाले ही नजर नहीं आए।
दृष्टिहीन दंपती के घर का सपना हुआ पूरा
दृष्टिहीन दंपती रमेश सेन और निर्मला सेन पिछले दिनों जन सुनवाई में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी से मिले थे। इस दौरान दंपती ने खुद का घर न होने की समस्या बताई और घर दिलाने की विनती की थी। इस पर कलेक्टर ने रेडक्रॉस सोसायटी से 2 लाख रुपए की सहायता राशि दंपती को दी थी। 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिलने के बाद दंपती ने 80 हजार रुपए अपनी तरफ से मिलाकर बांगड़ाद रोड पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सतपुड़ा परिसर में बने फ्लैट को बुक कराने के साथ 2 लाख 80 हजार रुपए की राशि जमा कराई। फ्लैट की शेष राशि के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने बैंक से आसान किश्त में दंपती का लोन पास करवा दिया। इसके बाद उनके घर का सपना कल उस समय पूरा हो गया, जब मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत कल सुपर कॉरिडोर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दृष्टिहीन दंपती रमेश सेन और निर्मला सेन को सतपुडा परिसर में बहुमंजिला आवासीय इकाई क्र. ए 07 में 104 नंबर के फ्लैट की की चाबी सौंपी। इधर, निर्मला सेन ने मुख्यमंत्री से कहा कि घर के साथ मुझे लाड़ली बहना की किश्त भी मिलने लगी है, जिससे मुझे फ्लैट की किश्त चुकाने में कुछ सहायता हो जाएगी।
Published on:
11 Jul 2023 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
