scriptChild and mother died in Depalpur in Indore | आखिरी सांस तक नहीं छोड़ा साथ, बेकाबू तेज रफ्तार कार हादसे में घर लौट रही मां बेटी की मौत | Patrika News

आखिरी सांस तक नहीं छोड़ा साथ, बेकाबू तेज रफ्तार कार हादसे में घर लौट रही मां बेटी की मौत

locationइंदौरPublished: Jan 27, 2023 12:14:01 pm

Submitted by:

deepak deewan

एक दूसरे को थामे रहीं मां बेटी, देपालपुर में कार हादसा, मासूम बच्ची और मां की मौत

maa2_27jan.png
इंदौर. मां बेटी का रिश्ता ही कुछ ऐसा है जो छुड़ाए नहीं छूटता. ऐसा ही एक नजारा तब सामने आया जब एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गई. कार हादसे में अपने घर लौट रही मां बेटी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची को मां ने अंतिम दम तक अपने सीने से चिपकाए रखा था. यह भीषण सड़क दुर्घटना देर रात देपालपुर में हुई. मां बेटी के शव देखकर हर कोई रो पड़ा.
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.