18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरियोग्राफर धर्मेश लेंगे सफेद बाघ को गोद

टिकिट लेकर चिडिय़ाघर घूमने पहुंचे थे धर्मेश

less than 1 minute read
Google source verification
कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडे इंदौर चिडियाघर मे बाघों को देखते हुए

कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडे इंदौर चिडियाघर मे बाघों को देखते हुए

इंदौर. कोरियोग्राफर और रियलिटी शो के जज धर्मेश येलांडे अचानक चिडिय़ाघर पहुंचे थे। एक आम आदमी के समान टिकट लेकर चिडिय़ाघर घूमने पहुंचे धर्मेश ने इस दौरान इंदौर में मौजूद व्हाइट टाइगर को गोद लेने की इच्छा जताई है। वहीं उन्होंने जल्द ही इंदौर लौटकर आने पर इसके लिए कागजी कार्रवाई करने की बात कही।
धर्मेश के बारे में बताया जाता है कि वो पशु प्रेमी है। इसके चलते इंदौर आए धर्मेश शुक्रवार को एक आम आदमी की तरह चिडिय़ाघर पहुंचे थे। यहां टिकट लेकर वे अंदर आए। चूंकी उनके चेहरे पर मास्क था इसके चलते उन्हें कोई पहचान नहीं पाया। वे घूमते हुए बर्ड आइवरी में पहुंचे यहां पर उन्होंने पक्षियों के साथ फोटो के लिए अपना मास्क उतारा था। उनके मास्क उतारते ही यहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें पहचान लिया था। जिसके बाद जू क्यूरेटर निहार परूलेकर को कर्मचारियों ने धर्मेश के चिडिय़ाघर में आने की जानकारी दी। परूलेकर ने इस दौरान उनसे मुलाकात करते हुऐ उन्हें जू में किए जा रहे कामों के साथ ही जानवरों की और चिडिय़ाघर के द्वारा जानवरों के रखरखाव के लिए उन्हें गोद देने की स्कीम के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान धर्मेश काफी देर तक सफेद बाघ के पिंजरे के सामने पहुंचकर उसे देखते रहे। धर्मेश ने इस दौरान सफेद बाघ को गोद लेने की इच्छा जाहिर की। इस दौरान उन्हें उसका खर्चे के बारे में बताया गया, साथ ही कागजी कार्रवाई के बारे में भी बताया गया। उन्होंने इस दौरान जू प्रबंधन को बताया कि वे शनिवार को लौट रहे हैं और वे जल्द ही इंदौर आएंगे, उस समय इसकी सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद व्हाइट टाइगर को वे गोद ले लेंगे।