18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी तंत्र जिले में रोपेगा 10 लाख पौधे

पर्यावरण संवारने की दिशा में अच्छी पहल

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Jul 11, 2023

सरकारी तंत्र जिले में रोपेगा 10 लाख पौधे

सरकारी तंत्र जिले में रोपेगा 10 लाख पौधे

इंदौर। इंदौर जिले में गिरते भू जल स्तर और कम होती हरियाली को ध्यान में रखकर इस बार प्रशासन ने सभी विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य दिया है। मानसून के शुरुआत में कुछ विभागों ने तो पौधारोपण शुरू भी कर दिया है। प्रशासन इस बार पौधे लगाने के साथ ही उनके जीवित रहने पर अधिक ध्यान दे रहा है। इसके लिए विभागों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। जिले में इस बार 10 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है।

दरअसल, हर साल इंदौर जिला प्रशासन हरा-भरा और सुंदर इंदौर की तर्ज पर सभी सरकारी विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य देता है। इसमें इंदौर शहर सहित सडक़ किनारे, स्कूल परिसर, पंचायत क्षेत्र के साथ ही जंगल व बायपास व नेशनल हाइवे आदि किनारे पौधारोपण किया जाता है। पौधे अधिक से अधिक लगाने के लिए प्रशासन इस क्षेत्र में काम करने वाली सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लेता है। इस बार कलेक्टर इलैयाराजा टी ने पौधारोपण के साथ ही उनके संरक्षण पर भी अधिक जोर दिया है।

आइडीए-वन विभाग ने लगाए पौधे
मानसून के शुरुआत होते ही वन विभाग ने हाल ही में कलेक्टर और डीएफओ नरेंद्र पंडवा की मौजूदगी में सीएसआर योजना के तहत चोरल रेंज के तलाई बीट में 20800 पौधारोपण किए थे। वहीं महू वन विभाग रेंजर वैभव उपाध्याय ने मांगलिया क्षेत्र में बीएसएफ के करीब 50 जवानों के साथ मिल कर करीब 2100 पौधे रोपे थे। वृहत स्तर पर पौधारोपण किया। इतना ही नहीं इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) ने भी नव निर्मित आइएसबीटी बस स्टैंड नायता मुंडला में मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आइडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा की मौजूदगी में परिसर में करीब 2100 पौधे लगाए। आइडीए को प्रशासन ने 30 हजार पौधे मानसून में लगाए जाने का लक्ष्य दिया है। आइडीए ने यहां पर पौधे में पानी देने व उनकी देखभाल करने के लिए एक माली भी तैनात किया है।

वन विभाग लगाएगा सर्वाधिक पौधे

वन विभाग करीब साढ़े 4 लाख पौधे इस मानसून में लगाएगा। वहीं जिला पंचायत और आइएमसी एक-एक लाख पौधे, उद्यानिकी विभाग 50 हजार और आइडीए को लगभग 30 हजार, उच्च शिक्षा विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग को 30 हजार पौधे लगाने का प्रस्ताव दिया है। कृषि, हाउसिंग बोर्ड और मप्र विद्युत वितरण कंपनी सहित अन्य विभागों ने भी इस बारिश में उनकी क्षमता के अनुसार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है।