क्लॉथ मार्केट : स्मार्ट सिटी क्षेत्र में होकर भी सुविधाओं के लिए तरस रहा
श्रीमंत महाराजा तुकोजीराव क्लॉथ मार्केट की पश्चिम क्षेत्र में स्थित है। 100 साल से अधिक से यह बाजार देश दुनिया में अपनी ख्याति फैलाए हुए है। 1500 व्यापारियों का यह मार्केट करीब 6 एकड़ में फैला है, लेकिन आज भी मूलभूत समस्याओं के समाधान की राह देख कर रहा है। यहां की परेशानियों को देखते हुए व्यापारियों ने नए मार्केट की नींव रखी थी, लेकिन केशरबाग रोड पर आकार लेने वाला यह नया मार्केट कानूनी दाव पेंच में उलझ गया। यहां की मूल समस्या पार्किंग से लेकर अतिक्रमण है। इस मार्केट का सालाना टर्न ओवर 400 करोड़