
बच्ची के कपड़े कहां पर फेंके, पुलिस कर रही तलाश
इंदौर। द्वारकापुरी क्षेत्र में बच्ची लापता बच्ची की हत्या करने वाले बदमाश का पता नहीं चल पाया है। वहीं बच्ची के कपड़े अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं। पुलिस आज नाले के आसपास के इलाके में एक बार फिर से तलाशी अभियान चलाएगी। इसके साथ ही पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटैज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाश कहां पर भागा है, इस बारे में जानकारी मिल सके।
सुदामा नगर में रहने वाली चार साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। उसके मुंह बोला मामा हनी उसे कोचिंग से अगवा कर ले गया था। वहां से उसे लेकर एमजी रोड पहुंचा और थाने के सामने ही बोगदे में उसे मारकर फेंक दिया। बच्ची के साथ बलात्कार कर हत्या करने वाले आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने ईनाम की भी घोषणा की है। आरोपित का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जेल रोड पर और आसपास लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटैज तलाश रही है, जिससे कि बदमाश की लोकेशन के बारे में सही जानकारी मिल सके। अभी तक की जांच में पुलिस को यह संभावना लग रही है कि आरोपित ने बलात्कार के बाद बच्ची की हत्या की और उसके बाद उसके कपड़े और बैग लेकर वहां से निकला होगा। बैग को गंजी कंपाउंड में फेंका और वहां से जेल रोड की ओर गया। इसके बाद की कोई लिंक अभी तक पुलिस को नहीं मिली है। बदमाश ने कपड़े कहां पर फेंके यह अभी पता नहीं चल पाया है। आज पुलिस बच्ची के कपड़े तलाशने के लिए एक बार फिर से इलाके की तलाश करेगी। जहां बैग फेंका गया है उसके आसपास भी चेक किया जाएगा। बच्ची के कपड़े एक अहम् सबूत हो सकते हैं।
हुलिया बदलने की संभावना
पुलिस अफसरों की मानें तो आरोपित एक शातिर बदमाश है। पहले भी हत्या कर चुका है। इसके चलते वह
पुलिस से बचने के लिए हुलिया बदल सकता है। पुलिस संभावित फोटो भी तैयार करवा रही है, जिससे पहचान में मदद मिल सके। पुलिस ने आसपास के इलाके के सभी नशेडिय़ों को पकड़कर पूछताछ की गई है ताकि उसके बारे में पता चल सके।
पति पर गुस्सा, अफसरों ने समझाया
बच्ची का शव मिलने की सूचना पर उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। पिता ने उसके शव की पहचान की थी। जब मां को पता चला कि जिसे वह अपना भाई समझ रही थी उसने ही बच्ची को बेरहमी से मार दिया तो उसका गुस्सा फूट पड़ा था। वह पति से भी गुस्सा थी। उससे बात नहीं करना चाह रही थी, क्योंकि आरोपित को पति ही घर पर लाया था। इस पर पति सीएसपी एसके तोमर के पास पहुंचा। उसने जब इस बारे में बताया तो सीएसपी ने बच्ची की मां को समझाइश देकर शांत कराया।
Published on:
28 Oct 2018 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
